Advertisement

बिग बॉस: भाई कृष्णा के मैसेज के बाद आरती के नाम भाभी कश्मीरा शाह का स्पेशल नोट

वहीं कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने बिग बॉस के घर में गईं आरती के लिए एक नोट लिखा है. इस नोट में उन्होंने आरती को सर्वाइविंग स्ट्रैटिजी के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कृष्णा और आरती की एक पिक्चर भी पोस्ट की.

कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक कश्मीरा शाह और कृष्णा अभिषेक
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 02 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 3:46 PM IST

बिग बॉस के घर में आरती सिंह और सिद्धार्थ शुक्ला स्ट्रॉन्ग जोड़ी हैं. दोनों का बॉन्ड बिग बॉस के घर में साफ नजर आ रहा है. हाल ही में आरती के भाई कृष्णा अभिषेक ने उनके लिए इमोशनल नोट लिखा. वहीं कृष्णा अभिषेक की पत्नी ने भी आरती के लिए एक नोट लिखा है. इस नोट में उन्होंने आरती को बिग बॉस के घर में सर्वाइविंग स्ट्रैटिजी के बारे में बताया. साथ ही उन्होंने कृष्णा और आरती की एक पिक्चर भी पोस्ट की.

Advertisement

कश्मीरा ने लिखा- अपने लिए खड़ी हो आरती. उन लोगों का साथ छोड़ दें जो आपके साथ अभद्रता से पेश आते हैं. इस तरह के लोग दोस्त नहीं होते हैं. वे मित्र के रूप में दोहरे चेहरे वाले होते हैं.  wolf in sheep's clothing स्टोरी को याद रखो.

कश्मीरा के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा है कि शायद ये उन्होंने सिद्धार्थ शुक्ला के लिए बोला है. खैर, ये तो भी साफ नहीं है कि कश्मीरा ने ये सिद्धार्थ के लिए बोला है या फिर किसी और हाउसमेट के लिए.

कृष्णा ने आरती के लिए क्या मैसेज लिखा?

कृष्णा ने लिखा, 'आरती तुम्हें आज बहुत ज्यादा मिस कर रहा हूं. तुम बहुत अच्छा खेल रही हो. मैं चाहता हूं कि तुम उन लोगों पर ज्यादा रिएक्ट करो, जब कोई तुम्हें गलत बोलता है. भगवान तुम्हें खुश रखे. हम तुम्हें घर में मिस कर रहे हैं. ये भी नहीं कह सकते हैं कि जल्दी वापस आ जाओ. जीतो और आओ. लव यू आरती.'

Advertisement

बता दें कि शो में चार वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट एंट्री कर चुके हैं. इनमें भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव, राजनीतिक विश्लेषक तहसीन पूनावाला और यूट्यूबर विकास पाठक (हिंदुस्तानी भाऊ) और कांटा लगा फेम गर्ल शेफाली जरीवाला का नाम शामिल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement