Advertisement

अगले साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं प्रीति जिंटा?

इंडस्ट्री में इनदिनों प्रीति जिंटा अगले साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं इसकी खूब चर्चा हो रही है.

प्रीति जिंटा प्रीति जिंटा
पूजा बजाज
  • नई दिल्ली,
  • 24 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:25 PM IST

इंडस्ट्री में इन दिनों प्रीति जिंटा अगले साल जनवरी में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं इसकी खूब चर्चा हो रही है.

चर्चा है कि प्रीति जिंटा जल्द अपने कथित अमेरिकन बॉयफ्रेंड जीन गुडएनफ के साथ शादी रचाने वाली हैं. हालांकि इस बारे प्रीति की ओर से काई भी बयान जारी नहीं किया गया है, लेकिन चर्चाओं की मानें तो प्रीति जिंटा जनवरी में शादी के लिए US रवाना होंगी. यह भी खबरें हैं कि शादी का आयोजन ए‍क नीजि समरोह के तौर पर होगा. जीन गुडएनफ प्रीति जिंटा के साथ उस वक्त खड़े रहे जब वह अपने एक्स बॉयफ्रेंड नेस वाडिया के साथ ब्रेकअप और बाकी परेशानियों से जूझ रहीं थीं.

Advertisement

वेबसाइट Bollywoodlife.com के मुताबिक, जीन गुडएनफ लॉस एंजेलिस में एक फाइनेशियल एनालिस्ट हैं. जीन की मुलाकात प्रीति जिंटा से कुछ साल पहले उनके एक US ट्र‍िप के दौरान हुई थी. सूत्रों की मानें तो जीन प्रीति बहुत अच्छे से समझते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं. इस साल IPL में भी जीन प्रीति संग नजर आए.

हालांकि‍ की प्रीति जिंटा के बेहद करीबी सूत्र ने पहले उनके और जीन के रिश्ते को महज दोस्ती बताया था, उन्होंने कहा, जीन प्रीति का बॉयफ्रेंड नहीं है बल्कि बहुत अच्छा दोस्त है. US में प्रीति जिंटा के भाई और छोटी भांजी र‍हती हैं इसलिए उनका US आना जाना लगा रहता है. इसके अलावा प्रीति जिंटा के अमेरिका में कई अच्छे दोस्त भी रहते हैं.

प्रीति जिंटा आखिरी बार फिल्म 'हैपी एंडिंग' में कैमियो रोल में नजर आईं थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement