Advertisement

'आईएस में अमेरिकी किशोरों की हो रही भर्ती'

अमेरिकी संघीय ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के मुताबिक इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह 15 साल के बच्चों को भर्ती कर रहा है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को दी गई है. सीएनएन के मुताबिक, एफबीआई के आतंकवाद-रोधी संभाग के प्रमुख मिशेल स्टेइनबैच खतरे के बढ़ने को मद्देनजर रखे हुए हैं. वह अमेरिकी किशोरों की भर्ती को बड़ा खतरा मानते हैं.

aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 05 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 12:23 PM IST

अमेरिकी संघीय ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) के मुताबिक इस्लामिक स्टेट (आईएस) आतंकी समूह 15 साल के बच्चों को भर्ती कर रहा है. यह जानकारी एक मीडिया रिपोर्ट में बुधवार को दी गई है. सीएनएन के मुताबिक, एफबीआई के आतंकवाद-रोधी संभाग के प्रमुख मिशेल स्टेइनबैच खतरे के बढ़ने को मद्देनजर रखे हुए हैं. वह अमेरिकी किशोरों की भर्ती को बड़ा खतरा मानते हैं.

स्टेनबैच ने कहा कि वह 100 फीसदी दावे से नहीं कह सकते कि उस उम्र का हर किशोर आसानी से वहां सफल हो पाएगा या नहीं. साथ ही स्टनबैच ने यह भी कहा कि आईएस जैसे आतंकवादी समूह में शामिल होने के मकसद से विदेश जाने वाले हर अमेरिकी को पकड़ लेना बहुत मुश्किल है.

उन्होंने कहा कि अमेरिकी कानून और गुप्तचर एजेंसियां यूरोप में छुट्टी मनाने जाने वाले अमेरिकियों पर निगरानी नहीं रख सकती हैं. क्योंकि एक बार अगर आप यूरोप में दाखिल हो गए तो आप आसानी से तुर्की और सीरिया में दाखिल हो सकते हैं.

पिछले महीने पेरिस में हुए आतंकवादी हमले के बाद अब ज्यादा डर बढ़ता जा रहा है. इन हमलों से छोटे आतंकवादी समूहों से खतरे की आशंका को बल मिलता है. स्टेनबैच को डर है कि इस तरह के हमले अमेरिकी जमीन पर भी हो सकते हैं.

स्टेनबैच ने कहा कि एफबीआई अमेरिकियों की भर्ती से निपटने के लिए हर पर काम कर रहा है, लेकिन अमेरिकी कानून अकेले ही काम नहीं कर सकता. इसके लिए परिवार की भी जिम्मेवारी है कि वह अपने किशोर की भर्ती कराये या नहीं.

- इनपुट IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement