Advertisement

सिर्फ दिखावा है सलमान और शाहरुख की दोस्‍ती!

बीते दिनों सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी बड़े धूमधाम से हुई. लेकिन शादी से इतर जो एक खबर सबस‍े अधि‍क चर्चा का कारण बनी, वह थी शाहरुख खान और सलमान की दोस्‍ती . अर्पिता की शादी से ठीक पहले शाहरुख और सलमान अर्पिता के साथ एकसाथ दिखे.

'बिग बॉस' शो के दौरान सलमान खान 'बिग बॉस' शो के दौरान सलमान खान
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 01 दिसंबर 2014,
  • अपडेटेड 6:03 PM IST

बीते दिनों सलमान खान की बहन अर्पिता की शादी बड़े धूमधाम से हुई. लेकिन शादी से इतर जो एक खबर सबस‍े अधि‍क चर्चा का कारण बनी, वह थी शाहरुख खान और सलमान की दोस्‍ती . अर्पिता की शादी से ठीक पहले शाहरुख और सलमान अर्पिता के साथ एकसाथ दिखे. अर्पिता की रिसेप्‍शन पार्टी में भी शाहरुख ने शि‍रकत की, लेकिन सलमान के 'तेवर' यही बता रहे हैं जैसे दोनों खान के रिश्‍तों में खटास अभी बाकी है.

Advertisement


दरअसल, यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख और सलमान गले मिल रहे हैं. साल 2008 में कटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी में दोस्‍तों के बीच पड़ी दरार को इससे पहले भी पाटने की खूब कोशि‍शें हुई हैं. लेकिन रविवार रात 'बिग बॉस' के एपिसोड में सलमान ने जो कुछ कहा, उसने यह सोचने पर मजबूर कर दिया कि क्‍या वाकई दोनों खान के बीच 'दोस्‍ती' महज दिखावा है.

यह संभव भी है क्‍योंकि याद करें तो 2008 में ही एक इंटरव्‍यू के दौरान सलमान ने साफ शब्‍दों के कहा था कि अगर भगवान भी शाहरुख और उन्‍हें मिलाने की कोशिश करें तो कुछ होने वाला नहीं है. रविवार रात के एपिसोड में सलमान का यह अंदाज एक बार फिर तब देखने को मिला, जब सोनाक्षी सिन्‍हा ने उनसे पूछा कि अब तो आपके और शाहरुख के बीच दोस्‍ती हो गई है न?

Advertisement

मुस्‍कुराहट के पीछे सलमान के 'तेवर'
'बिग बॉस' के सेट पर जैसे ही सोनाक्षी ने शाहरुख से दोस्‍ती पर सवाल किया, सलमान ने फौरन कहा- ऐसा कुछ नहीं है. सोनाक्षी ने उनसे फिर पूछा कि अभी तो शादी में फोटो-वोटो.... सलमान ने मुस्‍कुराते हुए फिर जवाब दिया, 'कुछ नहीं बदला. कुछ नहीं बदला... ऐसा कुछ नहीं है.' खास बात यह है कि जब सलमान यह सब कह रहे थे तब उन्‍होंने दो बार जोर देकर कहा, 'कुछ नहीं बदला'.

जाहिर तौर पर पिछले दिनों सलमान और शाहरुख की जैसी तस्‍वीरें सामने आई हैं और रविवार के एपिसोड में सलमान ने जिस तरह से जवाब दिया है, उससे स्‍पष्‍ट है कि अर्पिता और परिवार की खुशी के लिए भले ही 'बादशाह' और 'दबंग' ने एक-दूसरे को गले लगाया हो, लेकिन व्‍यक्तिगत स्‍तर पर दोनों के बीच कुछ भी नहीं बदला है. यानी 'दबंग खान' के 'तेवर' अभी भी तल्‍ख हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement