Advertisement

गिरफ्त में आए संदिग्ध IS आतंकियों का खुलासा, तारिक फतेह को मारने का था प्लान

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए संदिग्ध आईएस आतंकियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. संदिग्ध आतंकी मुफ्ती फैजान ने पुलिस को बताया कि दो राज्यों में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमला करने के साथ ही वह लोग कैनेडियन सिटीजन और स्कॉलर तारिक फतेह पर भी हमला करने की फिराक में थे.

तारिक फतेह भी आतंकियों के निशाने पर थे तारिक फतेह भी आतंकियों के निशाने पर थे
अरविंद ओझा
  • लखनऊ,
  • 24 अप्रैल 2017,
  • अपडेटेड 7:25 AM IST

यूपी एटीएस की गिरफ्त में आए संदिग्ध आईएस आतंकियों ने पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे किए हैं. संदिग्ध आतंकी मुफ्ती फैजान ने पुलिस को बताया कि दो राज्यों में भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमला करने के साथ ही वह लोग कैनेडियन सिटीजन और स्कॉलर तारिक फतेह पर भी हमला करने की फिराक में थे.

संदिग्ध आतंकी मुफ़्ती फैजान ने कहा, उसने बिजनौर से पिस्टल और बारूद खरीदने की कोशिश की थी, लेकिन वह लोग इसमें नाकाम रहे. जिसके बाद दूसरे संदिग्ध आतंकी निजाम ने मुंबई से पिस्टल खरीदने का इंतजाम किया लेकिन डील होने से पहले ही वह लोग गिरफ्तार हो गए.

Advertisement

पिस्टल बेचने वाले की तलाश जारी
एटीएस फिलहाल उस व्यक्ति की सरगर्मी से तलाश में जुटी है, जिससे निजाम पिस्टल खरीदने वाला था. एटीएस निजाम के बताए गए पतों पर लगातार छापेमारी कर रही है. संदिग्ध आतंकियों ने एटीएस को वह स्थान भी बताए, जहां वह लोग हमला करने की फिराक में थे.

तारिक फतेह पर भी हमला करने वाले थे
इन जगहों में उत्तराखंड का हरिद्वार, यूपी के अमरोहा में नौगावां सादात स्थित शिया इबादतगाह और किसी त्योहार के मद्देनजर भीड़-भाड़ वाली जगहों पर हमला करने की उनकी योजना थी. साथ ही वह लोग कैनेडियन सिटीजन और स्कॉलर तारिक फतेह पर भी हमला करने वाले थे.

अकेले घूम रहे पुलिसवालों की हत्या
मुफ़्ती फैजान ने बताया कि उनके प्लान के मुताबिक वह लोग मुंबई में अकेले घूम रहे पुलिसवालों की भी हत्या करने की फिराक में थे. साथ ही वह लोग बिहार स्थित नरकटियागंज शूगर मिल में भी आग लगाना चाहते थे. संदिग्ध आतंकियों के निशाने पर गैस सिलेंडर और बैटरी की दुकानें भी थीं, जिसमें विस्फोट के बाद ज्यादा से ज्यादा नुकसान हो सके.

Advertisement

सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क
गिरफ्त में आए संदिग्ध आतंकी मुफ़्ती फैजान और निजाम ने आतंकी घटनाओं के बारे में जो खुलासा किया, उसे सुनकर एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के होश उड़ गए हैं. फिलहाल संदिग्ध आतंकियों से एटीएस की पूछताछ जारी है. गौरतलब है कि यूपी एटीएस ने बीते गुरुवार 5 राज्यों की पुलिस के साथ मिलकर आतंक के खिलाफ एक बड़े ऑपरेशन को अंजाम देते हुए कुछ संदिग्ध आईएस आतंकियों को गिरफ्तार किया था. एटीएस ने गिरफ्तार किए गए कुछ लोगों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement