Advertisement

रणबीर-कटरीना की लवस्टोरी के द एंड में 'वो' है कौन- दीपिका, सलमान या फिर...

6 साल पुरानी इस लवस्टोरी के खत्म होने के तमाम कारण गिनाए जा रहे हैं. इसी बीच एक नया नाम सामने आने से कहानी में ट्वि‍स्ट आ गया है और यह वाकई चौंकाने वाला है.

'अजब प्रेम की गजब कहानी' के दौरान शुरू हुआ था कटरीना-रणबीर का रोमांस 'अजब प्रेम की गजब कहानी' के दौरान शुरू हुआ था कटरीना-रणबीर का रोमांस
मेधा चावला
  • मुंबई,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

अपने सीरियस रिलेशनशिप तोड़ कर रणबीर और कटरीना 6 साल पहले एक-दूजे के होने की राह पर चलने लगे थे. लेकिन जब बात शादी की उठने लगी तो दोनों के ब्रेकअप की खबर ने सभी को हैरान कर दिया.

आखि‍र कौन है वजह
इसी के साथ सवाल उठ रहे हैं कि इस रिश्ते के टूटने की वजह क्या है? बल्क‍ि कौन है? कहा जा रहा है कि कटरीना को रणबीर और दीपिका की वापस बढ़ती दोस्ती से प्रॉब्लम थी. वहीं इंडस्ट्री के लोग इसमें सलमान खान का हाथ बता रहे हैं. तो कुछ इसमें रणबीर के पैरेंट्स, नीतू और ऋषि कपूर, के कटरीना को नापसंद करने को वजह मान रहे हैं.

Advertisement

कमिटमेंट से डरते हैं रणबीर!
वैसे रणबीर को रिलेशनशिप्स के मामले में कमिटमेंट फोबिक भी माना जाता है. जब बात रिश्ते को सेटल करने की आती है, तो अभी तक वह इससे भागते ही नजर आए हैं. हालांकि इस ब्रेकअप को लेकर जब 'वो कौन' की पड़ताल की गई तो सामने आया नाम जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

यह है नया एंगल
एक वेबसाइट की मानें तो इस रणबीर-कटरीना के प्यार का आशियाना टूटा है आलिया भट्ट की वजह से. पिछले कुछ समय से रणबीर अपनी इस नई को-स्टार की तरफ कुछ ज्यादा ही झुक रहे थे और इस बात को कटरीना बर्दाश्त नहीं कर पा रही थीं.

सारे मामले की शुरुआत हुई कुछ समय पहले इम्त‍ियाज अली की एक पार्टी, जहां तीनों स्टार्स को एक प्रोजेक्ट डिस्कस करने के लिए बुलाया गया था. यहां जब कटरीना ने अपने ब्वॉयफ्रेंड को यंग स्टार के साथ कुछ ज्यादा ही कंफर्टेबल देखा तो घर आकर उन्होंने रणबीर को इसके लिए टोका भी था.

Advertisement

यही नहीं, इसके बाद इन दोनों के घर हुई पार्टी में आलिया को जानबूझकर न्योता नहीं भेजा गया. और तो और कटरीना ने अयान मुखर्जी की रणबीर स्टारर अगली फिल्म से भी आलिया को बाहर निकलवाने की पूरी कोशिश की.

चिढ़ गए थे रणबीर
कहा जा रहा है कि कटरीना में बढ़ती असुरक्षा को देखते हुए रणबीर उनका साथ छोड़कर अपने पैरेंट्स के पास वापस रहने लगे हैं. फिर इसके बाद से उन दोनों में बातचीत बंद है.

आदित्य करवा रहे हैं पैचअप
कोई है जो इन दो टूटे दिलों को जोड़ने का भरसक प्रयास कर रहा है. यह हैं आदित्य रॉय कपूर. आदित्य ने हाल ही में कटरीना के साथ 'फितूर' शूट की है तो रणबीर के साथ वह 'ये जवानी है दीवानी' में काम कर चुके हैं.

अब देखते हैं, अपने रिश्ते के बारे में रणबीर और कैटरीना चुप्पी कब तोड़ते हैं!

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement