Advertisement

एनएसए वार्ता के दौरान भारत को आतंकवाद पर डोजियर सौंपने की पाकिस्तान की तैयारी

हास्यास्पद तरीके से अब पाकिस्तान ने पिछले साल पेशावर में स्कूल पर हुए आतंकी हमले का आरोप भी भारत पर मढ़ दिया है.

aajtak.in
  • ,
  • 23 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 6:02 PM IST

हाल में नियंत्रण रेखा पर गिरे ड्रोन के मामले पर अपना झूठ पकड़े जाने के बावजूद पाकिस्तान सुधरने का नाम नहीं ले रहा. इससे भी आगे बढ़कर अब पाकिस्तान ने पिछले साल पेशावर में स्कूल पर हुए आतंकी हमले का आरोप भी भारत पर मढ़ दिया है. एनएसए स्तर की बातचीत से पहले पाकिस्तान ने एक बार फिर अपना असली चेहरा दिखा दिया है.

मासूमों की मौत पर कूटनीति
अगले माह प्रस्तावित दोनों देशों के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों की बैठक में पाकिस्तान भारत को आतंकवाद पर एक डोजियर सौंपने की तैयारी कर रहा है. पाकिस्तान ने भारत पर आरोप लगाया है कि वो पेशावर हमले में शामिल था. पिछले साल पेशावर के सैन्य स्कूल में हुए आतंकी हमले में 145 लोगों की जान गई थी जिनमें से 132 मासूम स्कूली बच्चे थे. इस हमले के पीछे पाकिस्तान स्थित तालिबान का हाथ माना जाता है.

आंतरिक मुद्दों पर भी आरोप
इतना ही नहीं अपने डोजियर में पाकिस्तान बलूचिस्तान, फाटा और अफगानिस्तान में भारत की भूमिका को भी कठघरे में खड़ा करेगा. पाकिस्तान के पास अपने इन आरोपों के पक्ष में कोई सबूत भी नहीं है फिर भी उसकी कोशिश इसे अंतरराष्ट्रीय मुद्दा बनाने की है. इसीलिए पाकिस्तान जानबूझकर भारत पर बेबुनियाद आरोप लगा रहा है. इसके अलावा वह समझौता ट्रेन धमाके की जांच का मुद्दा भी उठा सकता है. पाकिस्तान इस बात पर जोर देगा कि भारत बलूच के बागियों की मदद कर रहा है और कराची में हाल ही में हुए धमाकों में उसकी भूमिका रही है.

मोदी-शरीफ मुलाकात के बाद वार्ता
पाक के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सरताज अजीज अगले माह संभावित बैठक में डोजियर अपने भारतीय समकक्ष अजीत डोभाल को सौंप सकते हैं. रूस के उफा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ के बीच बैठक के बाद दोनों देशों में वार्ता प्रक्रिया आगे बढ़ाए जाने पर सहमति बनी थी. भारत-पाक के संयुक्त बयान में कहा गया था कि दोनों देश आगे कदम बढ़ाने पर सहमत हैं. इसमें नई दिल्ली में दोनों देशों के एनएसए के बीच बैठक होने की बात कही गई थी.

लखवी मुद्दे की काट
एनएसए की बैठक में भारत की ओर से 26/11 हमले के मास्टरमाइंड जकी उर रहमान लखवी को जमानत दिए जाने का मुद्दा उठाए जाने की उम्मीद है. भारत ने उफा में नवाज शरीफ-पीएम मोदी की मुलाकात में भी लखवी का मुद्दा उठाया था. पाकिस्तान के पास इन मुद्दों का कोई जवाब नहीं है इसलिए टाल-मटोल की नीति के तहत वह बेबुनियाद आरोप सामने लाकर बातचीत को भटकाना चाह रहा है.

ड्रोन पर भी PAK का झूठ सामने आया
इससे पहले नियंत्रण रेखा पर हाल में पाकिस्तान ने एक भारतीय ड्रोन को मार गिराने का भी दावा किया था. हालांकि, चीन की मीडिया और ड्रोन की निर्माता चीनी कंपनी के बयान के बाद साफ हो गया कि पाकिस्तान झूठ बोल रहा था और उसी की एजेंसी इस ड्रोन को उड़ा रही थी.

नवाज की मैंगो डिप्लोमेसी
इन सब पैंतरों के बीच पाकिस्तान की सरकार दोस्ती का दिखावा भी कर रही है. हाल में सीमा पर दोनो देशों के बीच हुई गोलीबारी और उफा में वार्ता के बाद बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पीएम मोदी को आम भेजकर फिर से दोस्ती का हाथ बढ़ाया है. जबकि इससे पहले ईद पर भारतीय सौनिकों की ओर से दी गई मिठाई को सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स ने लौटा दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement