Advertisement

इस हैंडसम मैकेनिकल इंजीनियर की बिग बॉस 12 में होगी एंट्री?

बिग बॉस 12 में गुर्जर बॉय रॉबिन के बाद एक और कंटेस्टेंट के नाम का खुलासा. सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है उदित कपूर की तस्वीर. पेशे से फिटनेस मॉडल और मैकेनिकल इंजीनियर हैं उदित.

उदित कपूर उदित कपूर
पूजा बजाज
  • दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 3:57 PM IST

बिग बॉस शो में हर बार की तरह इस बार भी मजेदार कंटेस्टेंट दस्तक देने जा रहे हैं. इस बार मामा भांजे की जोड़ी से लेकर एडल्ट स्टार तक शो में एंट्री करने वाले हैं. कहा जा रहा है कि शो में करीब 21 कंटेस्टेंट की एंट्री होगी, जिनमें 9 कंटेस्टेंट कपल के तौर पर नहीं, बल्कि अकेले एंट्री करेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो कॉमनर के तौर पर शो में हिस्सा लेने वाले एक कंटेस्टेंट उदित कपूर का नाम सामने आ रहा है. उदित कपूर फिटनेस मॉडल और मैकेनिकल इंजीनियर हैं.

Advertisement

अगर ये खबर सच हुई तो उदित सलमान के इस शो पर अकेले एंट्री करेंगे लेकिन शो के प्रीमियर के दौरान शायद उन्हें उनका पेयर मिल जाए.

उदित कपूर के अलावा शो में एक दूसरे कंटेस्टेंट का नाम भी चर्चाओं में हैं. बिग बॉस 11 के विनर रहे मनवीर गुर्जर के बाद एक बार फिर नोएडा के रहने वाले रॉबिन गुर्जर और उनकी दादी इस बार कॉमनर जोड़ी के रूप में घर में नजर आ सकते हैं. रॉबिन ने सोशल मीडिया पर खुद इस बात की पुष्टि की है कि उनका सिलेक्शन 'बिग बॉस 12' के लिए हो गया है. खुशी का इजहार करते हुए रॉबिन ने कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रॉबिन भी मनवीर गुर्जर की तरह ग्रामीण पृष्ठभूमि से आते हैं. वे नोएडा के पास स्थ‍ित एक गांव और किसान परिवार से हैं. बता दें टीवी की दुनिया का ये सबसे बड़ा रियलिटी शो 16 सितंबर से टीवी स्क्रीन्स पर दस्तक देगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement