Advertisement

मान्यवर के एड से बाहर हुए विराट-अनुष्का? रणवीर का दिखा दिवाली अवतार

मान्यवर के चेहरे बदले जा चुके हैं. दिवाली के खास मौके पर रणवीर सिंह का विज्ञापन हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें वे कहते सुनाई दे रहे हैं 'कुरता पाजामा पहनकर स्टायल से दीवाली नहीं मनाई तो क्या किया ?'

विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह विराट कोहली, अनुष्का शर्मा और रणवीर सिंह
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 11:26 PM IST

भारतीय परिधानों के मशहूर ब्रैंड मान्यवर मोहे में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का विज्ञापन काफी चर्चित हुआ था लेकिन अब लगता है कि ये दोनों सितारे इस ब्रैंड के विज्ञापन में नहीं दिखाई देंगे. रिपोर्ट के अनुसार, इस कंपनी के चेहरे के रूप में अब रणवीर सिंह और आलिया भट्ट जैसे सितारे नजर आएंगे. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा का मान्यवर विज्ञापन काफी लोकप्रिय हुआ था और इसके चलते इस ब्रैंड को नई ऊंचाईयां छूने में मदद मिली थी.

Advertisement

गौरतलब है कि दिवाली के खास मौके के लिए रणवीर सिंह का विज्ञापन हाल ही में रिलीज हुआ है जिसमें वे कहते सुनाई दे रहे हैं 'कुरता पाजामा पहनकर स्टायल से दीवाली नहीं मनाई तो क्या किया ?'

आलिया भी आईं थी मान्यवर के विज्ञापन में नजर

इसके अलावा कुछ समय पहले आलिया भट्ट भी मान्यवर के ब्राइडल विज्ञापन में नजर आई थीं जहां वे एक यंग दुल्हन के रूप में नजर आई थीं. आलिया भट्ट ने इस एसोसिएशन के बारे में कहा था, 'मैं मान्यवर मोहे के साथ जुड़कर बेहद उत्साहित हूं. मैं हमेशा कोशिश करती हूं कि यंग महिलाओं के साथ एक कनेक्शन जोड़ सकूं और इस कैंपेन के सहारे मैं ऐसी ही एक कोशिश है जहां एक दुल्हन के उसके खास दिन पर इमोशन्स के साथ बारे में बात की गई है. मोहे के साथ काम कर काफी अच्छा लगा और मैं उम्मीद करती हूं कि लोगों को ये पसंद आएगा.'  

Advertisement

वही रणवीर ने मान्यवर के साथ जुड़ने पर कहा, 'मैं एक प्राउड इंडियन हूं और मैं इस प्राइड को अपनी जिंदगी के हर हिस्से में लाने की कोशिश करता हूं. भारतीय परिधानों के साथ प्रयोग करना मुझे काफी अच्छा लगता है और मैं देश के हर शख्स के साथ इस प्राइड वाली फीलिंग को शेयर करना चाहता हूं. मैं मान्यवर के साथ इस जुड़ाव पर काफी खुशी महसूस कर रहा हूं.'

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणवीर फिलहाल 1983 विश्व कप जीत पर आधारित फिल्म 83 में काम कर रहे हैं वही आलिया भट्ट अपने पिता महेश भट्ट की फिल्म सड़क के सीक्वल में काम कर रही हैं. इसके अलावा वे करण जौहर की फिल्म तख्त का भी हिस्सा हैं हालांकि अनुष्का शर्मा ने फिल्म जीरो के बाद से अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement