Advertisement

गिर गई TRP, क्‍या नहीं रही अब दर्शकों की 'मोहब्‍बतें'

एकता कपूर का सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' की अजीबोगरीब स्‍थि‍ति में है. साल 2016 की शुरुआत से ही यह शो अपनी पॉपुलेरिटी खो रहा है.

सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें' सीरियल 'ये हैं मोहब्‍बतें'
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 01 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 12:40 PM IST

एकता कपूर का पॉपुलर टीवी सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' आजकल अपनी फैन फॉलोइंग खोता हुआ दिख रहा है. शायद यही वजह है कि सीरियल की कहानी भी अजीबोगरीब मोड़ ले रही है.

किसी जमाने में टॉप रेटेड रह चुका यह शो आज टॉप 10 की लिस्ट में सबसे नीचे आ चुका है. एक्टर्स दिव्यंका त्रिपाठी और करन पटेल का यह शो 3 दिसंबर 2013 को लॉन्च हुआ था.

Advertisement

इस कहानी में शादी से लेकर तलाक, दोबारा शादी, एक्स्ट्रा-मैरिटल अफेयर, लव-ट्रायंगल, गर्भपात, सरोगेसी, मर्डर, होस्टेज, आतंकवादी हमला, भूकंप, भूत और आत्मा का साया, मगरमच्छ हमला, अदालत में तमाशे और न जाने क्या क्या दिखाया गया. कई ट्विस्ट ऑडियंस को अच्छे भी लगे. लेकिन कहानी अब सीरियल के मुख्य पात्रों से हटती नजर आ रही है.

सूत्रों की मानें तो आगे कहानी में रमन भल्ला की शादी वकील निधि से हो जाएगी और फिलहाल मौत से जूझ रही इशिता जल्दी ही एसीपी अभिषेक के साथ जोड़ी में वापसी करेगी. असल जिंदगी में भी इशिता (दिव्यंका त्रिपाठी) और एसीपी अभिषेक (विवेक दहिया) की सगाई हो चुकी है.

बीएआरसी इंडिया के आंकड़ों के अनुसार 19 फरवरी को खत्म हुए हफ्ते में इस सीरियल की रैंकिंग रेटिंग चार्ट पर 8 की रही. साल 2016 की शुरुआत से ही यह शो अपनी पॉपुलेरिटी खो रहा है. शो के प्रोड्यूसर्स के लिए इशिता और रमन की जोड़ी को तोड़ना एक ट्विस्ट हो सकता है, लेकिन ऑडियंस के नजरिए से यह शो के लिए बुरा हो सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement