
इजराइली डायरेक्टर मजीद मजीदी की इंटरनेशनल फिल्म बियॉन्ड द क्लाउड्स से अपना फिल्मी डेब्यू करने वाले एक्टर ईशान खट्टर धीरे-धीरे बॉलीवुड में अपनी जगह बना रहे हैं. करण जौहर की फिल्म धड़क में जाह्नवी कपूर के साथ अपनी बढ़िया केमिस्ट्री दिखाने के बाद ईशान को अब अपना नया प्रोजेक्ट मिल गया है.
विक्रम सेठ की किताब ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ पर आधारित डायरेक्टर मीरा नायर के शो में एक्टर ईशान खट्टर भी नजर आएंगे. ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ भारत-पाक बंटवारे के बाद चार परिवारों की कहानी बताती है. लुकआउट पॉइंट द्वारा प्रोड्यूस किए जा रहे इस शो में ईशान के साथ एक्ट्रेस तब्बू और तान्या मानिकतला होंगी. तान्या इस शो में लता का किरदार निभा रही हैं जबकि ईशान खट्टर इसमें मान कपूर के किरदार में होंगे. इसके अलावा तब्बू शो ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ में सईदा बाई का किरदार निभाती नजर आएंगी. ये ड्रामा शो बीबीसी पर छह हिस्सों में दिखाया जाएगा.
ईशान से जब मीरा नायर के साथ काम करने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मीरा के साथ काम करना उनके लिए सम्मान की बात है. ईशान ने इस खबर का खुलासा करते हुए इंस्टाग्राम पर पोस्ट भी किया. देखिए पोस्ट यहां-
बीबीसी के लिए इस शो को ब्रिटिश स्क्रीनराइटर एंड्रू डेविस ने लिखा है. मीरा नायर के मुताबिक उन्होंने ‘अ सूटेबल ब्वॉय’ पर काम करने का फैसला इसलिए किया क्योंकि वह मानती हैं कि यह एक सदाबहार कहानी है. ये शो जून 2020 में आएगा.