Advertisement

डीडीसीए ने की भूल सुधार, टीम में शामिल किए गए ईशांत शर्मा

ईशांत शर्मा से संपर्क नहीं बना पाने के कारण फजीहत का सामना कर रही दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने तुरंत प्रभाव से इस क्रिकेटर को टीम में शामिल करते हुए कहा है कि वो दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे.

ईशांत शर्मा ईशांत शर्मा
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 6:11 PM IST

ईशांत शर्मा से संपर्क नहीं बना पाने के कारण फजीहत का सामना कर रही दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने तुरंत प्रभाव से इस क्रिकेटर को टीम में शामिल करते हुए कहा है कि वो दूसरे मैच से उपलब्ध रहेंगे.

डीडीसीए के खेल सचिव सुनील देव ने मीडिया को जारी एक वाक्य के बयान में कहा, ‘ईशांत शर्मा ने दूसरे रणजी ट्रॉफी मैच से उपलब्ध रहने की पुष्टि कर दी है लेकिन हमने उन्हें तुरंत टीम में शामिल कर दिया है.’

Advertisement

ईशांत इस तरह से दिल्ली के दूसरे मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे जो विदर्भ के खिलाफ 8 से 11 अक्तूबर के बीच फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में खेला जाएगा. यह पूरा नाटक बुधवार को तब शुरू हुआ जब डीडीसीए की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष विनय लांबा ने कहा कि चयनकर्ता इस तेज गेंदबाज से संपर्क नहीं कर पाए और इसलिए उनका चयन नहीं किया गया.

लांबा ने कहा, ‘हमने ईशांत से संपर्क करने का प्रयास किया लेकिन उसने ना तो फोन उठाया और ना ही एसएमएस का जवाब दिया. साथ ही हमें यह भी नहीं पता कि वह प्रतिबंध के दौरान प्रथम श्रेणी मैच खेल सकता है या नहीं. अगर वह खेलने का पात्र है तो हम उसे टीम में शामिल करेंगे.

अपने कुप्रबंधन के कारण आलोचनाएं झेल रहे डीडीसीए ने हालांकि गुरुवार को ईशांत को पहले मैच से ही टीम में शामिल करके स्थिति संभालने की कोशिश की. बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने कहा, ‘यह बकवास है. क्या आपने कभी सुना है कि चयनकर्ता खिलाड़ी को फोन करके कहें कि क्या तुम खेलना चाहते हो या नहीं. वे केवल खिलाडि़यों का चयन करते हैं. यदि खिलाड़ी चोटिल हे तो वह राज्य संघ को अवगत करा देता है. ईशांत पर लगा एक टेस्ट के प्रतिबंध का रणजी ट्रॉफी में भाग लेने से कोई लेना देना है. उम्मीद थी कि डीडीसीए और उसके चयनकर्ता कुछ होमवर्क करते.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement