Advertisement

टीम इंडिया में चोटिल मोहित शर्मा की जगह इशांत शर्मा को मिला मौका

वेस्टइंडीज के साथ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के स्थान पर दिल्ली के गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. मोहित अब इस सीरीज में नहीं खेलेंगे.

इशांत शर्मा इशांत शर्मा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 10 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 1:50 PM IST

वेस्टइंडीज के साथ जारी पांच वनडे मैचों की सीरीज के पहले मैच में चोटिल हुए भारतीय गेंदबाज मोहित शर्मा के स्थान पर दिल्ली के गेंदबाज इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया गया है. मोहित अब इस सीरीज में नहीं खेलेंगे.

बीसीसीआई ने शुक्रवार को जारी बयान में कहा है, 'मोहित चोटिल हैं और इस कारण वह अब मौजूदा सीरीज में नहीं खेल सकेंगे. चयन समिति ने मोहित के स्थान पर इशांत को टीम में शामिल किया है.'

Advertisement

इशांत ने अपना अंतिम वनडे मैच जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था. वह बांग्लादेश के साथ हुए मैचों के अलावा एशिया कप और इंग्लैंड के साथ हुई वनडे सीरीज में नहीं खेल सके थे.

पांच मैचों की सीरीज में भारत फिलहाल 0-1 से पीछे है. उसे कोच्च‍ि में खेले गए पहले मैच में 124 रनों से करारी शिकस्त मिली थी.

दूसरा मुकाबला शनिवार को दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान पर होगा. टीमें इस मैच के लिए दिल्ली पहुंच चुकी हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement