Advertisement

स्मिथ को गेंद फेंक ईशांत ने बनाई ऐसी शक्ल, विराट भी हंस पड़े

ईशांत अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से विकेट तो नहीं ले पाए, लेकिन सबका मनोरंजन जरूर कर दिया.

ईशांत ने बनाई ऐसी शक्ल ईशांत ने बनाई ऐसी शक्ल
विश्व मोहन मिश्र
  • बंगलुरु,
  • 05 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 3:28 PM IST

बंगलुरु टेस्ट के दूसरे दिन चिन्नास्वामी स्टेडियम में ईशांत शर्मा का ओजीबोगरीब एक्सप्रेशन सुर्खियों में रहा. ईशांत अपनी प्रभावशाली गेंदबाजी से उस ओवर में विकेट तो नहीं ले पाए, लेकिन सबका मनोरंजन जरूर किया. उनका यह वीडियो सोशल साइट्स पर वायरल हो चुका है.

क्या हुआ था ईशांत शर्मा के उस ओवर में
ईशांत 27वें ओवर में स्टीव स्मिथ को गेंदबाजी कर रहे थे. इस ओवर में उन्होंने स्मिथ को कई बार बीट किया. इसके बाद ईशांत ने स्मिथ का मजाक उड़ाते हुए अजीब शक्ल बनाई, जिसे देखने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए.

Advertisement

स्मिथ ने भी बल्ला दिखा किया पलटवार
लेकिन उसी ओवर की अगली गेंद पर स्मिथ ने भी पलटकर करते हुए इशांत शर्मा को बल्ला दिखा दिया. जिसके बाद ओवर के बीच में कई बार  स्मिथ और कोहली में कहासुनी हुई. पहले टेस्ट में भी भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और कप्तान स्मिथ के बीच मजाक चला था. लेकिन स्मिथ ने शतक लगाकर टीम को जीत की राह पर डाल दी थी.

दूसरे दिन रेनशॉ का एक्सप्रेशन भी सुर्खियों में रहा-

कप्तान कोहली और अश्विन की रेनशॉ से कहासुनी-

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement