Advertisement

ईशांत ने मात्र 21 गेंदों में झटके पांच विकेट

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में अबतक अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले बल्लेबाजों ने अच्छा खेलते हुए टीम का कुल स्कोर 351 रनों तक पहुंचाया और फिर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने चोट से वापसी करने के बाद अपने पहले ही स्पेल में श्रीलंका बोर्ड इलेवन को बैक फुट पर धकेल दिया.

ईशांत शर्मा (फाइल फोटो) ईशांत शर्मा (फाइल फोटो)
सूरज पांडेय
  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 12:04 PM IST

श्रीलंका दौरे पर गई टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में अब तक अच्छा प्रदर्शन किया है. पहले बल्लेबाजों ने अच्छा खेलते हुए टीम का कुल स्कोर 351 रनों तक पहुंचाया और फिर तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने चोट से वापसी करने के बाद अपने पहले ही स्पेल में श्रीलंका बोर्ड इलेवन को बैक फुट पर धकेल दिया.

4-1-5-5 के आंकड़े रहे ईशांत के
ईशांत ने मैच के अपने पहले 4 ओवरों में ही महज़ 5 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए श्रीलंका बोर्ड इलेवन की हालत पतली कर दी है. ईशांत ने पारी की शुरुआत के अपने पहले ओवर की 6 गेंदों पर 2 विकेट जबकि अगले ओवर की पहली गेंद पर 1 विकेट झटका. फिर अपने चौथे ओवर में कप्तान थिरिमाने को आउट कर श्रीलंका बोर्ड प्रेसीडेंट इलेवन को 10 रनों के कुल योग पर चौथा झटका दे दिया.

Advertisement

शर्मा ने की खतरनाक गेंदबाजी
खतरनाक गेदबाजी कर रहे ईशांत ने इसी ओवर में नए बल्लेबाज कुशल परेरा को भी आउट कर श्रीलंका का स्कोर 10 रनों पर पांच विकेट कर दिया.चोट से वापसी कर रहे ईशांत ने श्रीलंकाई बल्लेबाजों को विकेट पर पांव जमाने का कोई मौका ना देते हुए लगातार सफलताएं अर्जित की और इस दौरान सिर्फ 21 गेंदों में पांच विकेट झटक लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement