तीसरे टेस्ट के चौथे दिन मैदन पर हुई बहस के मामले में ईशांत और तीन लंकाई खिलाड़ियों पर आरोप

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को तीखी बहस करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और श्रीलंका के धम्मिका प्रसाद, दिनेश चांदीमल और लाहिरू थिरिमाने को आईसीसी ने आरोपित किया है.

Advertisement
मैदान पर भिड़ गए थे ईशांत और धम्मिका प्रसाद मैदान पर भिड़ गए थे ईशांत और धम्मिका प्रसाद
aajtak.in
  • कोलंबो,
  • 01 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 4:03 PM IST

तीसरे टेस्ट के चौथे दिन सोमवार को तीखी बहस करने वाले भारतीय तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा और श्रीलंका के धम्मिका प्रसाद, दिनेश चांदीमल और लाहिरू थिरिमाने को आईसीसी ने आरोपित किया है.

आईसीसी ने ट्वीट कर दी जानकारी
आईसीसी ने ट्विटर पर लिखा, ‘ईशांत शर्मा, दिनेश चांदीमल, लाहिरू थिरिमाने और धम्मिका प्रसाद को आईसीसी ने आरोपित किया है. इसका ब्यौरा टेस्ट खत्म होने के बाद दिया जायेगा.’

Advertisement

ईशांत और धम्मिका में हुई तीखी बहस
गौरतलब है कि ईशांत और प्रसाद भारत की दूसरी पारी के आखिरी ओवर में भिड़ गए थे. प्रसाद ने ईशांत की ओर कुछ बाउंसर फेंके जिसे उन्होंने छोड़ दिया जिसके बाद भारतीय बल्लेबाज श्रीलंका के गेंदबाज को देखकर हंसा. इससे प्रसाद गुस्से में आ गए और उन्होंने ओवर का तीसरा बाउंसर फेंका जो नियमों के अनुसार स्वीकार्य नहीं था और अंपायर ने इसे नोबाल करार दिया. अपने ओवर के दो बाउंसर पहले ही फेंक चुके प्रसाद ने इसके बाद बल्लेबाज के करीब गेंद फेंकी जिसे ईशांत ने प्वाइंट में खेलकर एक रन लिया. ईशांत जब रन लेते हुए प्रसाद के करीब से गुजरे तो इस गेंदबाज ने उन्हें कुछ कहा.

चांदीमल ने की थी शुरुआत
ईशांत इसके बाद दोबारा गेंदबाज के पास पहुंचे. प्रसाद और इशांत इसके बाद जब एक दूसरे को कुछ कह रहे थे तो विकेटकीपर दिनेश चांदीमल वहां से गुजरते हुए भारतीय बल्लेबाज से टकराते हुए निकले और कुछ बोले भी जिससे भारतीय बल्लेबाज रविचंद्रन अश्विन भी नाराज हो गए.

Advertisement

अश्विन को भी आया गुस्सा
अश्विन ने अंपायरों रॉड टकर और नाइजेल लांग का ध्यान इस ओर दिलाया जिन्होंने इसके बाद श्रीलंका के कप्तान एंजेलो मैथ्यूज से कहा कि वह अपने खिलाड़ियों को शांत कराएं. जो हुआ उससे नाराज प्रसाद ने इसके बाद जानबूझकर ईशांत को चौथा बाउंसर फेंका जिस पर उन्होंने एक रन लिया. ओवर की अंतिम गेंद पर प्रसाद ने अश्विन को आउट कर दिया. लेकिन इसके बाद जब ईशांत पैवेलियन की ओर जा रहे थे तो प्रसाद उनकी और दौड़े और कुछ कहा.

इनपुट: IANS

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement