Advertisement

टीवी सीरियल इश्कबाज के 4 साल पूरे, नकुल मेहता-सुरभि चंदना को याद आए बीते पल

इश्कबाज का पहला एपिसोड 27 जून 2016 को ऑन एयर हुआ था. इसके बाद फरवरी 2017 में इस शो के स्प‍िन ऑफ 'दिल बोले ओबेरॉय' को लाया गया. इश्कबाज में नकुल मेहता और सुरभ‍ि चंदना ने मेन रोल प्ले किया था, जिसे खूब पसंद किया गया था.

इश्कबाज इश्कबाज
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 27 जून 2020,
  • अपडेटेड 3:49 PM IST

टीवी के पॉपुलर शो इश्कबाज ने चार साल पूरे कर लिए हैं. इस शो को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और इसी शो ने नकुल मेहता, सुरभ‍ि चंदना को घर-घर में पहचान दिलाई थी. इश्कबाज में शिवाय ओबेरॉय के रोल में नुकल मेहता काफी फेमस हुए थे. उन्होंने शो के चार साल पूरे होने पर इसका पोस्टर और शो से जुड़ी खास बातें साझा की है.

Advertisement

नकुल ने लिखा- 'उस शो के चार साल पूरे जिसने हमारी जिंदगी बदल दी. उस शो के चार साल पूरे जिसने कई बदलाव लाए. उस शो के चार साल पूरे जो हमारे दिल के करीब था. उस टीम के साथ काम करना जिसमें हर दिन और बेहतर करने की लगन थी. और वो फैंस जिन्होंने इस शो को भरपूर प्यार दिया. आपके प्यार के लिए थैंक्यू'.

वहीं सीरियल में अन‍िका सिंह ओबेरॉय के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस सुरभ‍ि चंदना ने भी फोटो साझा की है. उन्होंने पोस्टर शेयर कर इश्कबाज के प्रति अपना आभार जताया है. शो के प्रति उनका ये आभार जायज भी है. सुरभ‍ि चंदना को इश्कबाज के बाद से काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. इसमें नकुल मेहता के साथ उनकी केमिस्ट्री ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया.

इश्कबाज के बाकी एक्टर्स ने भी शो का पोस्टर शेयर किया है. गौरी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस श्रेनु पारिख लिखती हैं- 'मैं हम लोगों को मिस करती हूं. इस शो से जुड़े सभी लोगों के लिए खुश हूं और इस सफर के लिए दिल से आभारी हूं.' शो में ओमकारा सिंह ओबेरॉय के रोल में दिखे एक्टर कुणाल जयसिंह ने भी इश्कबाज की फैन फोटोज इंस्टाग्राम पर साझा की है.

Advertisement

इश्कबाज के स्प‍िन ऑफ में इन एक्टर्स ने निभाया था लीड रोल

बता दें इश्कबाज का पहला एपिसोड 27 जून 2016 को ऑन एयर हुआ था. इसके बाद फरवरी 2017 में इस शो के स्प‍िन ऑफ 'दिल बोले ओबेरॉय' को लाया गया. जहां इश्कबाज में नकुल मेहता और सुरभ‍ि चंदना ने मेन रोल प्ले किया था वहीं दिल बोले ओबेरॉय में कुणाल जयसिंह और श्रेनु पारिख लीड रोल में नजर आए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement