Advertisement

9 साल बाद गुजरात पहुंचे डीजी वंजारा, स्वागत में बजे ढोल-नगाड़े

वंजारा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने लेने के लिए बडी तादाद में वंजारा कम्युनिटी के लोग और उनके परिवार वाले मौजूद रहे.

ब्रजेश मिश्र/गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 08 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 12:13 PM IST

सोहराबुद्दीन और इशरत जहां फर्जी मुठभेड़ मामले में प्रमुख आरोपी पूर्व DIG डीजी वंजारा करीब 9 साल बाद गुजरात पहुंचे तो उनका ढोल-नगाड़ों के साथ स्वागत हुआ. वंजारा ने अपनी रिहाई को गुजरात पुलिस की जीत बताया है. एयरपोर्ट पर बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया.

वंजारा को एयरपोर्ट पर रिसीव करने लेने के लिए बडी तादाद में वंजारा कम्युनिटी के लोग और उनके परिवार वाले मौजूद रहे. वंजारा का पूरा परिवार उसे लेने एयरपोर्ट पहुंचा. वंजारा के एयरपोर्ट पर आने के साथ ही भारत माता कि जय के नारे लगने लगे.

Advertisement

2007 में हुए थे गिरफ्तार
गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में अप्रैल 2007 में वंजारा को गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद इशरत जहां एनकाउंटर मामले में भी उन्हें गिरफ्तार किया गया. स्पेशल सीबीआई कोर्ट से इशरत जहां और सोहराबुद्दीन एनकाउंटर मामले में जमानत पर रिहा हुए वंजारा को गुजरात में प्रवेश के अनुमति मिल गई है. कोर्ट के इस आदेश से वंजारा के 9 साल के गुजरात वनवास का अंत हो गया है. वंजारा ने गुजरात में खुद की वापसी को गुजरात पुलिस की जीत बताया.

स्वागत के लिए खरीदी गई नई मर्सिडीज
जेल से रिहा होने के बाद वंजारा ने गुजरात कि धरती पर पैर नहीं रखा था और महाराष्ट्र चले गए थे. उन्होंने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि इतने साल बाद मैं अपने घर आया हूं. मेरा जो स्वागत हो रहा है वो गुजरात पुलिस का है, ये हिंदुस्तान के देश भक्त का स्वागत है.' वंजारा कि घर वापसी के मौके पर उनके स्वागत के लिए नयी मर्सिडीज लाई गई, जिस पर वह अपने घर के लिए रवाना हुए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement