Advertisement

'इशरत जहां बिहार की बेटी' BJP पर बरसी जेडीयू

इशरत जहां एनकाउंटर मामले में अब जेडीयू ने मोदी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. जेडीयू ने इशरत जहां को बिहार की बेटी बता कर बीजेपी से उसके खून का हिसाब मांगा है.

Ishrat Jahan Ishrat Jahan
aajtak.in
  • पटना,
  • 05 जुलाई 2013,
  • अपडेटेड 4:10 PM IST

इशरत जहां एनकाउंटर मामले में अब जेडीयू ने मोदी पर इशारों-इशारों में निशाना साधा है. जेडीयू ने इशरत जहां को बिहार की बेटी बता कर बीजेपी से उसके खून का हिसाब मांगा है.

इशरत के दादा पटना के नजदीक खगौल के रहने वाले थे लेकिन जेडीयू की इस सियासत को बीजेपी को रास नहीं आ रही है. बीजेपी का कहना है कि बिहार में बहुत सारे आतंकवादी पकड़े जाते हैं लेकिन जेडीयू उन्हें बिहार का बेटा क्यों नहीं बताता.
जेडीयू सांसद अली अनवर ने कहा है कि इशरत जहां का जन्म पटना में हुआ था. वह अपने जीवन के पहले 20 वर्ष अपने नाना के घर पटना के खगौल में गुजारे थे. आज भी उनके मामा पटना में रहते हैं.

Advertisement

उन्‍होंने बताया कि इशरत के पिता का नाम मोहम्मद शमीम रजा मुंबई में भवन निर्माण से जुड़े थे और उसके दादा मोहम्मद अली वर्षों पहले मुंबई जाकर बस गए थे. इशरत की मां शमीमा कौसर बिहार के मुंगेर जिला के जमालपुर की रहने वाली है.

जेडीयू सांसद ने कहा कि किसी परिचित ने दो दिन पूर्व उनकी बात शमीमा कौसर से कराई थी तब इस बात का खुलासा हुआ कि इशरत का जन्म बिहार में हुआ था. इशरत के मामा एम रहमान आज भी पटना में रह रहे हैं तथा पटना विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं. उन्होंने बताया कि इशरत की प्राथमिक शिक्षा भी पटना के विद्यालय में हुई है. वे कहते हैं कि उनके परिवार के लोग मुंबई जाते रहते हैं और वे लोग भी पटना आते रहते हैं.

सांसद अली अनवर ने कहा बिहार की बेटी होने के नाते वे चाहेंगे कि इशरत को न्याय मिले. उन्होंने बिहार बीजेपी के नेताओं से भी इस मामले में जवाब देने की मांग की कि बिहार की बेटी की गुजरात में हत्या की जाती है. उन्होंने इशरत की हत्या के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है.

Advertisement

उल्लेखनीय है कि वर्ष 2004 में गुजरात पुलिस के साथ कथित मुठभेड़ में मुंबई की छात्रा इशरत और उसके तीन साथियों की मौत हो गई थी. सीबीआई ने बुधवार को अहमदाबाद की विशेष अदालत में इस मामले में दायर पहली चार्जशीट में इस मुठभेड़ को फर्जी करार दिया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement