Advertisement

ISI करा रही थी पंजाब में हिंदू नेताओं की हत्या, जेल से चल रहा था गैंग

सीएम अमरिंदर ने नेताओं की हत्या के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी को अहम बताते हुए कहा कि ISI का मकसद सांप्रदायिक उन्माद फैलाना था.

हत्या के पीछे ISI का हाथ हत्या के पीछे ISI का हाथ
सुरभि गुप्ता/सतेंदर चौहान/मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 07 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 4:02 AM IST

पंजाब में हिंदू संगठन के नेताओं की हत्या मामले में पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई का हाथ होने का दावा किया है. पंजाब पुलिस ने हिंदू नेताओं की हत्या मामले में एक लोकल गैंग को जिम्मेदार ठहराया है, जो जेल से ही साजिश रच रहा था और ये लोग आईएसआई के संपर्क में थे. इस मामले की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी कर रही है.

Advertisement

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने राज्य की पुलिस को योजनाबद्ध तरीकों से की गई हत्या का मामला सुलझाने पर बधाई दी है. सीएम अमरिंदर ने नेताओं की हत्या के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी को अहम बताते हुए कहा कि ISI का मकसद सांप्रदायिक उन्माद फैलाना था. लुधियाना, खन्ना और जालंधर में हुई हत्या का मामला चार लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही सुलझा लिया गया है.

सीएम अमरिंदर के ट्वीट के मुताबिक आरोपियों को विदेश में प्रशिक्षित किया गया था और वे पाकिस्तानी हैंडलरों से संपर्क के लिए इन्क्रिप्टेड मोबाइल सॉफ्टवेयर और ऐप का इस्तेमाल कर रहे थे.

पंजाब में पिछले एक साल से कई नेताओं की हत्या हो चुकी है. अमित अरोड़ा, शिवसेना नेता दुर्गादास गुप्ता, आरएसएस नेता जगदीश गगनेजा और रविंदर गोसाईं, श्री हिंदू तख्त के अधिकारी अमित शर्मा और कई नेताओं की जान जा चुकी है.

Advertisement

बीजेपी ने हिंदू नेताओं के हत्यारों की गिरफ्तारी की सराहना

भारतीय जनता पार्टी ने हिंदू नेताओं की हत्या में शामिल चार उग्रवादियों की गिरफ्तारी पर खुशी जाहिर करते हुए पंजाब पुलिस की सराहना की है.

भारतीय जनता पार्टी पंजाब प्रदेशाध्यक्ष विजय सांपला ने कहा, "भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह प्रांत संघ चालक बिग्रेडियर जगदीश गगनेजा, लुधियाना में एक शाखा के मुख्य शिक्षक रविन्द्र गोसाईं के साथ-साथ 6 अन्य दुर्गा दास, अमित शर्मा, सतपाल कुमार और ईसाई पास्टर सुल्तान मसीह की हत्याओं के लिए जिम्मेवार चार दोषियों को गिरफ्तार किए जाने का स्वागत करती है."

सांपला ने कहा कि बीजेपी पंजाब में अशांति फैलाने, धार्मिक सद्भाव बिगाड़ने और देश को तोड़ने का सपना देखने वाली विदेशी ताकतों खासकर पाकिस्तान की आईएसआई के खिलाफ हर तरह के संघर्ष में पंजाब पुलिस, केंद्रीय एजेसियों तथा पंजाब सरकार के साथ डटकर खड़ी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement