Advertisement

लंदन आतंकी हमले में IS का हाथ! संगठन ने खुद ली जिम्मेदारी

लंदन में रविवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है. इस संगठन ने खुद इसका दावा किया है. इस्लामिक स्टेट के मीडिया विंग ने इसकी जानकारी दी है. दक्षिणी लंदन में एक हमलावर ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने उसे ढेर कर दिया.

इस्लामिक स्टेट ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी (Photo-AP) इस्लामिक स्टेट ने ली लंदन हमले की जिम्मेदारी (Photo-AP)
aajtak.in
  • ,
  • 03 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 9:33 PM IST

  • चाकूबाजी करने वाले हमलावर को पुलिस ने किया था ढेर
  • पुलिस की नजर में यह घटना 'इस्लामवाद' से संबंधित है

लंदन में रविवार को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी खूंखार आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है. इस संगठन ने खुद इसका दावा किया है. इस्लामिक स्टेट के मीडिया विंग ने इसकी जानकारी दी है. दक्षिणी लंदन में एक हमलावर ने चाकू से कई लोगों पर हमला कर दिया था जिसके बाद पुलिस ने उसे ढेर कर दिया.

Advertisement

लोगों पर चाकू से हमला करने के बाद ब्रिटिश पुलिस की गोली से जिस व्यक्ति की मौत हुई थी वह आतंक फैलाने के मामले में हाल ही में जेल की सजा काटकर आया था. कथित हमलावर घटना के समय पुलिस की नजर में था. पुलिस की नजर में यह घटना 'इस्लामवाद' से संबंधित है.

ये भी पढ़ें: पाक में अवैध संबंधों के चलते हुई आतंकी हरमीत की हत्या, पुलिस ने गुपचुप तरीके से दफनाया

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, अंतिम पुष्टि पुलिस की ओर से व्यक्ति को ढेर किए जाने के कुछ घंटों बाद हुई. पुलिस के अनुसार, आतंकवाद से संबंधित घटना में कम से कम तीन लोग घायल हो गए, जिनमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है. मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस ने लगभग दो बजे ट्रीथम हाई रोड पर आतंकवाद रोधी अभियान में एक संदिग्ध शख्स को मार गिराया.

Advertisement

ये भी पढ़ें: संगीत सोम बोले- शरजील को बीच चौराहे पर फांसी चढ़ाकर गोली मार देना चाहिए

स्थानीय मीडिया ने बताया कि शख्स ने एक दुकान में घुसकर लोगों पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया. चश्मदीदों के बयान के अनुसार, उन्होंने 3 गोलियों की आवाज सुनी और उसके बाद बूट्स फार्मेसी के बाहर एक व्यक्ति को पड़ा हुआ पाया. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ट्विटर पर आपातकालीन सेवाओं का आभार जताते हुए कहा कि उनकी संवेदनाएं घायलों तथा इससे प्रभावित हुए अन्य लोगों के साथ हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement