Advertisement

सीरिया-इराक में खुद को खत्म होता देख दुनिया में पैर पसार रहा IS

ब्रिटेन के विदेशी इंटेलिजेंस के सचिव ब्रिटेन के सीनियर इंटेलिजेंस अधिकारियों में से एक हैं. उन्होंने कहा था कि क्योंकि पिछले कुछ समय में ISIS को सीरिया और इराक में काफी नुकसान झेलना पड़ा है

दुनिया में पैैर पसार रहा आईएस दुनिया में पैैर पसार रहा आईएस
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 23 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 9:24 AM IST

लदंन की संसद के बाहर हुए आतंकवादी हमले में किस संगठन का हाथ है, अभी यह तो साफ नहीं हुआ है. लेकिन दिसबंर 2016 में MI6 चीफ एलेक्स यंगर ने कहा था कि जिस तरह से इराक और सीरिया में ISIS पर दबाव बढ़ रहा है, वह दुनिया के अन्य इलाकों में अपने हमले तेज कर सकता है. वे लोग सीरिया को छोड़े बिना यूनाइटेड किंगडम और उसके साथियों पर हमले कर सकता है.

Advertisement

द टेलीग्राफ की खबर के अनुसार, ब्रिटेन के विदेशी इंटेलिजेंस के सचिव ब्रिटेन के सीनियर इंटेलिजेंस अधिकारियों में से एक हैं. उन्होंने कहा था कि क्योंकि पिछले कुछ समय में ISIS को सीरिया और इराक में काफी नुकसान झेलना पड़ा है, यही वजह है कि दुनिया में अपने पैर पसार रहा है. आईएसआईएस धीरे-धीरे पश्चिम देशों की ओर बढ़ रहा है, जिसका असर दुनिया पर पड़ सकता है.

गौरतलब है कि ब्रिटेन की राजधानी लंदन में संसद के नजदीक हुए आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी समेत 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 40 लोग घायल हुए हैं.फायरिंग के बाद इमारत को बंद कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने एक हमलावर को मार गिराया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement