Advertisement

मौत के करीब पहुंचा IS का सरगना बगदादी!

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बक्र अल बगदादी के पश्चिमी इराक में अमेरिकी हवाई हमले के दौरान बुरी तरह घायल होने की खबर है. बगदादी के घायल होने के बाद इस खूंखार आतंकी के मारे जाने की खबरों का भी बाजार गर्म हो गया है.

मौत के करीब पहुंचा IS का सरगना बगदादी! मौत के करीब पहुंचा IS का सरगना बगदादी!
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 22 अप्रैल 2015,
  • अपडेटेड 8:02 AM IST

आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट के सरगना अबु बक्र अल बगदादी के पश्चिमी इराक में अमेरिकी हवाई हमले के दौरान बुरी तरह घायल होने की खबर है. बगदादी के घायल होने के बाद इस खूंखार आतंकी के मारे जाने की खबरों का भी बाजार गर्म हो गया है.

इराक में आतंकी संगठन से जुड़े एक सूत्रों ने बताया कि18 मार्च को निन्वेह प्रांत के अल-बाज में हुए अमेरिकी नेतृत्व वाले हवाई हमले में बगदादी बुरी तरह घायल हो गया. यह जगह सीरियाई बॉर्डर के नजदीक है. सूत्र के मुताबिक, बगदादी के जख्म जानलेवा थे, लेकिन धीरे-धीरे उसकी सेहत में सुधार हो रहा है. हालांकि, वह संगठन के डेली ऑपरेशन में हिस्सा नहीं ले रहा है.

Advertisement

गार्डियन की रिपोर्ट के अनुसार, बगदादी के घायल होने के बाद आईएसआईएस लीडर्स को उसकी मौत की आशंका थी, इसलिए उन्होंने इमरजेंसी मीटिंग कर नया सरगना चुने जाने पर चर्चा भी की थी. एक पश्चिमी राजनयिक और इराकी सलाहकार ने अलग-अलग दिए स्टेटमेंट में बगदादी के घायल होने की पुष्टि की.

गौरतलब है कि पिछले साल नवंबर और दिसंबर में बगदादी के हवाई हमले में घायल होने और मारे जाने की खबरें आई थीं, हालांकि इनकी पुष्टि नहीं हो सकी थी. इराकी अधिकारी हिशम अल-हाशिमी ने गार्डियन को बताया, 'हां, 18 मार्च को अल बाज के नजदीक उम्म अल-रोउस गांव में हुए हमले में बगदादी घायल हो गया था। उस दौरान संगठन के कई अन्य लीडर्स भी उसके साथ थे.'

बताया जा रहा है कि मोसुल से 200 मील दूर पश्चिम में स्थित अल-बाज में बगदादी अपना ज्यादातर समय बिता रहा है. संगठन से जुड़े एक सूत्र ने बताया, 'उसने इस जगह को इसलिए चुना क्योंकि वह जानता है कि अमेरिकी सेना की पहुंच वहां तक नहीं है.' गौरतलब है कि सुन्नी जनजातीय इलाका अल-बाज सरकार के नियंत्रण से बाहर है. सद्दाम हुसैन के समय में भी इस पर सरकारी नियंत्रण नहीं था. 2004 के बाद से इसे जिहादियों के लिए सबसे सुरक्षित स्थान माना जाता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement