Advertisement

2020 तक पूरे भारत पर कब्जा करने के फिराक में है ISIS

ISIS की योजना अगले पांच साल में दुनिया के बड़े हिस्से में अपना प्रभुत्व कायम करने की है. इसमें पूरा भारत भी शामिल है. इस बात का खुलासा इस्लामिक स्टेट पर आई नई पुस्तक में दिए एक नक्शे से हुआ है.

इस्लामिक स्टेट पर आई नई पुस्तक में दिया गया नक्शा. इस्लामिक स्टेट पर आई नई पुस्तक में दिया गया नक्शा.
aajtak.in
  • लंदन,
  • 10 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

ISIS की योजना अगले पांच साल में दुनिया के बड़े हिस्से में अपना प्रभुत्व कायम करने की है. इसमें पूरा भारत भी शामिल है. इस बात का खुलासा इस्लामिक स्टेट पर आई नई पुस्तक में दिए एक नक्शे से हुआ है.

इससे पता चलता है कि मध्य पूर्व, उत्तर अफ्रीका, भारतीय उप महाद्वीप और यूरोप के हिस्से पर अगले पांच साल के अंदर कब्जा कर अपना खिलाफत कायम करने की ISIS की योजना है.

मिरर अखबार ने नक्शे का हवाला देते हुए बताया है कि खिलाफत, शरियत कानून द्वारा संचालित राज्य है, जिसे ISIS कायम करना चाहता है. इसके दायरे में स्पेन से लेकर चीन तक को लाने का मंसूबा है.

स्पेन, पुर्तगाल और फ्रांस के हिस्से को अरबी में 'अंदालुस' नाम दिया गया है. इस पर 'मूरों' ने आठवीं से 15 वीं सदी के बीच कब्जा किया था. भारत को 'खुरासान' नाम दिया गया है.

बीबीसी रिपोर्टर एंड्रीयू होस्केन ने बताया कि ISIS उन सभी क्षेत्रों पर कब्जा करना चाहता है, जिन्हें वे इस्लामी दुनिया के रूप में देखते हैं. उन्होंने 'इम्पायर ऑफ फियर: इनसाइड द इस्लामिक स्टेट' पुस्तक में इसका जिक्र किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement