Advertisement

हवाई हमले में मारा गया इराक और सीरिया में खून-खराबा करने वाला हाजी मुताज

अमेरिका ने हवाई हमले में खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का दूसरे नंबर के कमांडर फादिल अहमद अल हयाली उर्फ हाजी मुताज को मार गिराया.

आईएस कमांडर फादिल अहमद अल हयाली उर्फ हाजी मुताज (फोटो साभार-न्यूयॉर्क टाइम्स) आईएस कमांडर फादिल अहमद अल हयाली उर्फ हाजी मुताज (फोटो साभार-न्यूयॉर्क टाइम्स)
aajtak.in
  • वॉशिंगटन,
  • 22 अगस्त 2015,
  • अपडेटेड 10:34 AM IST

अमेरिका ने हवाई हमले में खतरनाक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट का दूसरे नंबर के कमांडर फादिल अहमद अल हयाली उर्फ हाजी मुताज को मार गिराया. व्हाइट हाउस के मुताबिक, उसे 18 अगस्त को इराक में मोसुल के निकट उस समय मारा गया जब वह आईएसआईएल का मीडिया संबंधी काम देखने वाले अबू अब्दुल्ला के साथ एक वाहन में सवार होकर जा रहा था.

Advertisement

इराक और सीरिया में जमकर कराया खून-खराबा
व्हाइट हाउस की राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा, ‘अल-हयाली आईएसआईएल शूरा परिषद का सदस्य था और वह आईएसआईएल नेता अबू बकर अल बगदादी के वरिष्ठ उप प्रमुख के तौर पर बड़ी संख्या में हथियारों, विस्फोटकों, वाहनों और लोगों को इराक और सीरिया के बीच लाने-ले जाने में प्रमुख समन्वयक का काम करता था.’

मोसुल हमले का मास्टरमाइंड
प्राइस ने कहा, ‘उसने दोनों देशों में आईएसआईएल के अभियानों को समर्थन दिया और वह इराक में आईएसआईएल के अभियानों का प्रभारी था. उसने इराक में पिछले दो वषरें में अभियानों की योजना बनाने में अहम भूमिका निभाई जिनमें जून 2014 में मोसुल पर हुआ हमला भी शामिल है.’ अल हयाली पहले इराक में अलकायदा का सदस्य था.

आईएसआईएल के लिए बड़ा झटका
प्राइस के मुताबिक, ‘अल हयाली का प्रभाव आईएसआईएल के वित्त, मीडिया, अभियानों और साजो समान संबंधी कामों में था, इसलिए उसकी मौत से आईएसआईएल के अभियानों पर प्रतिकूल असर पड़ेगा.’ उन्होंने कहा कि अमेरिका और उसके सहयोगी साझेदार इस आतंकवादी समूह का प्रभाव कम करने और उसे नष्ट करने के लिए प्रतिबद्ध हैं जिसने लोगों को बहुत कष्ट और दुख पहुंचाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement