Advertisement

पश्चिम बंगाल से आईएसआईएस का संदिग्ध गिरफ्तार

एनआईए ने पश्चिम बंगाल से आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गए संदिग्ध को दिल्ली लाया गया है.

एनआईए पूरे देश में संदिग्धों की धरपकड़ कर रही है एनआईए पूरे देश में संदिग्धों की धरपकड़ कर रही है
परवेज़ सागर
  • नई दिल्ली,
  • 17 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 2:24 PM IST

राष्ट्रीय जांच एजेंसी यानी एनआईए ने पश्चिम बंगाल से आतंकी संगठन आईएसआईएस के एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया संदिग्ध हुगली जिले का रहने वाला है.

आतंकवादी संगठन आईएसआईएस के आतंकी माड्यूल से संबंधित एक मामले की जांच एनआईए के अधिकारी कर रहे हैं. जो RC-14/15/NIA/DLI के नाम से पंजीकृत है. इस केस की जांच के दौरान पता चला कि मामले का एक संदिग्ध पश्चिम बंगाल में है.

Advertisement

एनआईए ने अपने सूत्रों से इस बात की पुष्टि की. और फिर पश्चिम बंगाल में एक अज्ञात स्थान से हुगली निवासी आशिक अहमद उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया. एनआईए ने उससे देर तक पूछताछ भी की है.

एनआईए की टीम संदिग्ध को लेकर दिल्ली आ गई है. गुरुवार को उसे दिल्ली की पटियाला हॉउस कोर्ट परिसर में स्थित एनआईए की विशेष अदालत में पेश किया जाएगा.

एनआईए ने संदिग्धों की धरपकड़ का एक अभियान चला रखा है. जिसके तहत पहले भी कई संदिग्ध पकड़े जा चुके हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement