Advertisement

आईएस ने 10 साल के बच्चे से मरवाई इजराइली युवक को गोली

खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने एक नया वीडियो जारी किया है. इसमें 19 वर्षीय इजराइली युवा को गोली मारी गई है. चौंकाने वाली बात ये है कि बंधक को गोली मारने वालों में एक बच्चा भी शामिल था.

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 11 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST

खतरनाक आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) ने एक नया वीडियो जारी किया है. इसमें 19 वर्षीय इजराइली युवा को गोली मारी गई है. चौंकाने वाली बात ये है कि बंधक को गोली मारने वालों में एक बच्चा भी शामिल था.

आईएसआईएस का दावा है कि युवक इजराइली गुप्तचर था और पिछले साल सीरिया से पकड़ा गया था. हालांकि इजराइली युवक के परिवार वालों का कहना है कि वो घूमने गया था. आईएसआईएस ने मुहम्मद मुसालम नाम के बंधक को इजरायल के लिए जासूसी करने के आरोप में मौत के घाट उतारा. जिस लड़के से आतंकवादियों ने बंधक की हत्या कराई है उसकी उम्र दस साल बताई जा रही है.

Advertisement

13 मिनट के इस वीडियो को ऑनलाइन डाला गया है, जिसमें एक आतंकवादी और एक लड़का ऑरेंज जंपसूट पहने घुटने पर बैठे बंधक के पीछे खड़े हैं. आतंकवादी इस दौरान फ्रेंच में बयान जारी करते हुए बंधक पर मोसाद के लिए काम करने का आरोप लगाता है. जब आतंकी संदेश जारी कर रहा होता है उसी दौरान पीछे खड़ा लड़का आगे आता है और बंधक को गोली मार देता है. हालांकि किसी जांच एजेंसी ने अभी तक इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं की है. इस वीडियो को इस्लामिक स्टेट की फुरकान मीडिया यूनिट ने जारी किया है. यह आतंकवादी संगठन की मीडिया यूनिट मानी जाती है जो आतंकवादी संगठन से जुड़ी खबरों और वीडियो को जारी करती है.

इस मामले पर फिलहाल इजरायल विदेश मंत्रालय ने कमेंट करने से इनकार कर दिया है. इजरायल की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी शिन बेट का कहना है कि उसने पहले ही इस बात की घोषणा कर दी थी कि आईएस से लड़ाई करने के लिए मुसालम तुर्की के लिए रवाना हुआ था.

Advertisement

मुसालम के पिता का कहना है, 'जो वीडियो जारी हुआ है मैंने नहीं देखा है. लेकिन मेरा 19 साल का बेटा 4 महीने पहले परिवार को बिना बताए सीरिया के लिए रवाना हुआ था.' मुसालम ने बाद में अपने भाई को बताया था कि वह आईएस के साथ लड़ाई करने के लिए जा रहा है. उसके बाद उसने बीच-बीच में परिवार से उत्तरी सीरिया के रक्का से ऑनलाइन संपर्क भी किया था. उसके पिता का कहना है कि उनका बेटा वापस लौटना चाहता था. बंधक के पिता ने कहा, 'मैंने अपने बेटे को लंबी दाढ़ी और लंबे बालों में देखा. उसने मुझसे कहा था कि मैं यहां से तंग हो चुका हूं, यह युद्ध का देश है और अब मैं लौटना चाहता हूं.' एक महीने पहले परिवार को किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया था और बताया था कि मुसालम आईएसआईएस से भाग गया है और उसे तुर्की चेकप्वॉइंट पर पकड़ लिया गया है, फिलहाल उसे आईएसआईएस की जेल में रखा गया है.

मुसालम के पिता ने बेटे पर लग रहे जासूसी के आरोपों को इनकार किया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि आतंकवादी मेरे बेटे को आने नहीं देना चाहते थे, क्योंकि उन्हें डर था कि उसके आने पर उसे इजरायल की खुफियां एजेंसिया पकड़ लेंगी और उससे पूछताछ करेंगी. लेकिन मैं अपने बेटे को अच्छी तरह से जानता हूं, उसने कभी भी मोसाद के लिए काम नहीं किया है.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement