Advertisement

ISIS की हैवानियत, जॉर्डन के बंधक पायलट को जिंदा जलाया

दुनिया को दहलाने के लिए आईएसआईएस की एक और हैवानियत भरी तस्वीर सामने आई है. आतंकी संगठन ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें जॉर्डन के बंधक पायलट को एक पिंजड़े में कैदकर जिंदा जलाते हुए दिखाया गया है. जॉर्डन सरकार ने इस हत्या की पुष्टि की है. किंग अब्दुल्ला ने कहा है कि इस घटना को लेकर कड़े फैसले किए जाएंगे. दनिया भर के देशों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

ताजा जारी वीडियो में पिंजड़े में कैद पायलट ताजा जारी वीडियो में पिंजड़े में कैद पायलट
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 फरवरी 2015,
  • अपडेटेड 11:41 AM IST

दुनिया को दहलाने के लिए आईएसआईएस की एक और हैवानियत भरी तस्वीर सामने आई है. आतंकी संगठन ने एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें जॉर्डन के बंधक पायलट को एक पिंजड़े में कैदकर जिंदा जलाते हुए दिखाया गया है. जॉर्डन सरकार ने इस हत्या की पुष्टि की है. किंग अब्दुल्ला ने कहा है कि इस घटना को लेकर कड़े फैसले किए जाएंगे. दनिया भर के देशों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है.

Advertisement

आतंकी संगठन की ओर से ऑनलाइन रिलीज किए गए विडियो में पाइलट को आईएस आतंकियों द्वारा जिंदा जलाते दिखाया गया है. विडियो में इस्तेमाल किए गए एक तस्वीर में हथियारबंद आईएस आतंकी पायलट को जबरन कहीं ले जाते हुए दिखाए गए हैं. यह वीडियो बीते दिनों एक जापानी पत्रकार की हत्या के ठीक बाद जारी किया गया है. सरकार अब अपने अन्य बंदी पायलट को लेकर सचेत हो गई है. सरकारी प्रवक्ता मोहम्मद अल मोमिनी ने बताया कि सरकार अपने विमान चालक मआज अल कसासबेह को 'मुक्त कराने के लिए हर संभव कोशिश करेगी.'

गौरतलब है कि पिछले साल दिसंबर में सीरिया में विमान दुर्घटना होने पर आईएस ने मआज को बंधक बना लिया था. आईएस मआज की मुक्ति के बदले में जॉर्डन में सजा-ए-मौत का इंतजार कर रही एक इराकी जिहादी की रिहाई की मांग कर रहा है. जॉर्डन सरकार ने इसे स्वीकार करने पर रजामंदी जता दी, लेकिन उसने यह सबूत मांगा है कि मआज अभी जिंदा है.

Advertisement

मोमिनी ने कहा कि सभी सरकारी संगठनों को जिंदा होने का सबूत पाने के लिए गोलबंद किया गया है. हमें इसकी जरूरत है ताकि उसे रिहा करवाकर स्वदेश लौटाया जा सके. जापानी पत्रकार की हत्या पर प्रवक्ता ने कहा कि हमने गोतो की जिंदगी बचाने के लिए जापान सरकार को मदद देने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement