Advertisement

ISIS के वीडियो में दिखा भारतीय डॉक्टर, बगदादी ब्रिगेड में कराता है नौजवानों की भर्ती

हिंदुस्तान से इस्लामिक स्टेट पहुंचा ये शख्स वीडियो में बगदादी के गढ़ में बने हेल्थ सेंटर के बारे में ना सिर्फ बता रहा है बल्कि पूरी दुनिया के मेडिकल की जानकारी रखने वालों और डाक्टरों को इस्लामिक स्टेट में अपनी सेवाएं देने के लिए आमंत्रित भी कर रहा है.

आईएसआईएस आईएसआईएस
अरविंद ओझा/सुरभि गुप्ता
  • नई दिल्ली,
  • 23 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:35 AM IST

इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया (ISIS) ने एक वीडियो जारी किया है, जिसमें एक भारतीय डॉक्टर दिखा रहा है. भारतीय जांच एजेंसियां इस वीडियो में दिख रहे शख्स की पूरी जानकारी जुटाने में लग गई हैं. ये वीडियो इस्लामिक हेल्थ सर्विस के नाम से जारी किया गया है और इसमें अस्पताल में अबू अल मुकातिल नाम का डॉक्टर दुनिया के अन्य डॉक्टरों को ISIS के लिए आमंत्रित कर रहा है.

Advertisement

दरअसल इस वीडियो में इस्लामिक स्टेट में बने एक हेल्थ सर्विस को दिखाया गया है, जिसमें ऑस्ट्रेलिया से रेडिक्लाइज हो चुका एक डॉक्टर बगदादी को अपनी सेवाएं देने के लिए सीरिया पहुंचा है. वहीं एक भारतीय मौजूद है, जिसे इस वीडियो में कोड नेम अबु अल मुकातिल दिया गया है. हिंदुस्तान से इस्लामिक स्टेट पहुंचा ये शख्स वीडियो में बगदादी के गढ़ में बने हेल्थ सेंटर के बारे में ना सिर्फ बता रहा है बल्कि पूरी दुनिया के मेडिकल की जानकारी रखने वालों और डाक्टरों को इस्लामिक स्टेट में अपनी सेवाएं देने के लिए आमंत्रित भी कर रहा है.

वीडियो में क्या बोला गया है?

'फिजियो थैरपी इलाज का एक बेहतर तरीका है, जो हर अस्पताल की जरूरत है. हमारे पास कई स्टाफ हैं, फिजियो थैरपी डॉक्टर कई देशों से यहां मौजूद हैं. हमारे पास रशिया, श्रीलंका, शाम (सीरिया), ऑस्ट्रेलिया, ट्यूनिशिया जैसे कई देशों के डॉक्टर मौजूद हैं. हमारे पास महिला फिजियोथैरपी डाक्टर भी मौजूद हैं, जो महिलाओं और बच्चों का इलाज करती हैं. हमने रोज 40 मरीजों को देखने से शुरुआत की थी और आज हर रोज 400 लोगों को देख रहे हैं. हम पूरी दुनिया में मौजूद मेडिकल की जानकारी रखने वालों और डाक्टरों से गुजारिश करते हैं कि वो हमारी मदद करें इस दौरा-ए-इस्लामियां को आगे बढ़ाने में अल्लाह की खातिर.'

Advertisement

दक्षिण भारत का है ये शख्स

जांच एजेंसियों के सूत्रों के मुताबिक वीडियो में मौजूद अबु अल मुकातिल कोड नेम का जो शख्स मौजूद है, वो दक्षिण भारत का रहने वाला है और आईएस के रिक्रूटमेंट सेल का चीफ है. ये कई नाम से प्रोपोगेंडा वीडियो बनाकर भारत समेत कई देशों के नौजवानों को बगदादी की सेना में भर्ती कर चुका है. तकरीबन 15 मिनट 28 सेकेंड का 'हेल्थ सर्विस इन द इस्लामिक स्टेट' नाम का ये वीडियो फिलहाल भारतीय जांच एजेंसियों के तमाम अफसरों के लिए ना सिर्फ पहेली बना हुआ है, बल्कि इस वीडियो में एक भारतीय डाक्टर की मौजूदगी ने रॉ, आईबी समेत तमाम जांच एजेंसियों की नींद उड़ा दी है.

सीरिया जाने की कोशिश करने वाले शाहजहां कैंडी का खुलासा

भारत से सीरिया में इस्लामिक स्टेट ज्वाइन कर चुके कई भारतीयों में ज्यादातर केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के रहने वाले हैं. हालांकि जांच ऐजेंसियों के पास सटीक आंकड़ा मौजूद नहीं है. इनमें से सैकड़ों के मारे जाने की भी खबर है. टर्की से डीपोर्ट कर दिल्ली पुलिस को सौंपे गए शाहजहां कैंडी ने भी ये खुलासा किया था. कैंडी गलत नाम और पहचान पर टर्की के रास्ते सीरिया जा रहा था. बता दें की शाहजहां कैंडी केरल का रहने वाला है और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया का सक्रिय सदस्य भी है.

Advertisement

ISIS में शामिल हो चुके हैं कई भारतीय

कैंडी ने खुलासा किया कि पीएफआई के कई सदस्य आईएस ज्वाइन कर चुके हैं. कई सीरिया में लड़ रहे हैं और कई लड़ते-लड़ते मारे भी गए. दक्षिण भारत से कई युवा गल्फ कंट्री में नौकरी के लिए गए, लेकिन वहां से वो आईएस से प्रभावित होकर या तो सीरिया चले गए या फिर भारत में तबाही मचाने चले आए, जिनमें से कई को गिरफ्तार भी किया गया. आईएस में भारत से ज्वाइन करने गए लड़कों ने पासपोर्ट गलत नाम और पहचान पर बनवाया, ताकि जांच एजेंसियां उन्हें ट्रैक ना कर पाएं. इतना ही नहीं सीरिया जाने के लिए या तो टर्की बॉर्डर का सहारा लिया या ईरान सउदी अरब होते हुए पहुंचे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement