Advertisement

जम्मू कश्मीर: जवाबी फायरिंग में 7 PAK जवान मारे गए, नौगाम में 1 आतंकी भी ढेर

जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. इस बीच एक आतंकी के ढेर होने की खबर मिली है वहीं कई हथियार भी बरामद हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

फायरिंग फायरिंग
लव रघुवंशी
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:07 AM IST

जम्मू कश्मीर के नौगाम सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश को भारतीय सेना ने नाकाम कर दिया है. इस बीच एक आतंकी के ढेर होने की खबर मिली है वहीं कई हथियार भी बरामद हुए हैं. इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.

भारत और पाकिस्तान के बीच बॉर्डर पर लगातार तनाव बना है. खबर है कि रविवार रात को ताजा हुई फायरिंग में पाकिस्तान के 7 जवान मारे गए हैं. पाकिस्तान सेना की तरफ से ट्वीट कर इसकी जानकारी दी गई.

Advertisement

रविवार रात को ये फायरिंग एलओसी के बिंबर सेक्टर में हुई, जिसमें पाकिस्तान के 7 जवान मारे गए. पाकिस्तान द्वारा लगातार सीजफायर का उल्लंघन किया जा रहा है.

पीओके में भारत की सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से लगातार पाकिस्तान की तरफ से फायरिंग की जा रही है. हालांकि हमारी सेना भी इसका मुंहतोड़ जवाब दे रही है. पाकिस्तान ने भारतीय हाई कमिश्नर गौतम बंबावले को समन किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement