Advertisement

CEO फोरम में नेतन्याहू संग मोदी ने दिया- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म का नारा

छह दिवसीय दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने भारत-इजरायल सीईओ फोरम में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे. नेतन्याहू ने कहा, 'मेरे और इजरायल के प्यारे दोस्त पीएम मोदी के स्वागत से मैं अभिभूत हूं.' उन्होंने कहा कि अब हाई-टेक और लो-टेक में अंतर नहीं रहेगा, क्योंकि सभी कुछ तकनीक के हवाले होने जा रहा है.

नेतन्याहू और मोदी नेतन्याहू और मोदी
भारत सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 15 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 8:44 PM IST

भारत में छह दिवसीय दौरे पर आए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने दौरे के दूसरे दिन भारत-इजरायल सीईओ फोरम में हिस्सा लिया. इस दौरान उनके साथ भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहे.

भारतीय पीएम ने इस मौके पर कहा, 'हम तीन सालों में भारत को विकसित करने के लिए सूक्ष्म और विस्तृत स्तर पर मजबूत कदम उठा रहे हैं. हमारा मकसद है- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म करना.'

Advertisement

मोदी ने कहा, 'आज भारत छठा सबसे बड़ा निर्माता देश बन गया है, लेकिन हम यहीं पर नहीं रुकेंगे. हमने भारत में व्यापार करना आसान किया है. नतीजा सबके सामने है. इजरायल के साथ मिलकर दोनों देशों के स्टार्ट-अप और ज्ञान के क्षेत्र में करिश्मा करेंगे.'

भारतीय पीएम ने कहा, 'कई इजरायली कंपनियों ने भारतीय कंपनियों संग हाथ मिलाया है. ये कंपनियां 'मेक इन इंडिया' में हाथ बंटा रही हैं. हम इसे और बेहतर करना चाहते हैं. रक्षा क्षेत्र में हमने FDI को खोला है. 90 फीसदी FDI को बेरोक-टोक मंजूरी मिल रही है. आज हमारे पास सबसे खुली अर्थव्यवस्था है.'

उन्होंने आगे कहा, 'भारत का विकास का एजेंडा काफी विस्तृत है. इसमें इजरायली कंपनियों के लिए अपार संभावनाएं हैं. मैं इजरायल के लोगों, व्यापारियों और कंपनियों को भारत में काम करने का निमंत्रण देता हूं. दोनों देशों की सरकार, लोग और व्यापारी हाथ मिलाने को उत्सुक हैं.'

Advertisement

मोदी से पहले, नेतन्याहू ने इस फोरम में कहा, 'भारत में प्रतिभाशाली लोगों की कमी नहीं है. इजरायल में भी काफी प्रतिभाशाली लोग हैं. दोनों देशों के लोग मिलकर सुनहरा भविष्य बना सकते हैं. मैं भारत और यहां के लोगों पर भरोसा करता हूं. मैं यहां पीएम मोदी का शुक्रिया अदा करने आया हूं, जिन्होंने इजरायल पर भरोसा जताया.'

उन्होंने कहा, 'मेरे और इजरायल के प्यारे दोस्त पीएम मोदी के स्वागत से मैं अभिभूत हूं.' उन्होंने कहा कि अब हाई-टेक और लो-टेक में अंतर नहीं रहेगा, क्योंकि सभी कुछ तकनीक के हवाले होने जा रहा है.

इजरायली पीएम ने कहा, 'पिछले 5-10 सालों में हमारे पास कार इंडस्ट्री थी. आज हमारे पास 500 स्टार्टअप कंपनियां हैं, जिनका सालाना निवेश 500 बिलियन डॉलर है.'

इस कार्यक्रम में पीएम मोदी ने कहा कि दोनों देशों के सीईओ का एक साथ आना दोहरी खुशी का मौका है. इजरायल के पीएम और दोनों देशों के सीईओ के साथ हमारी बातचीत काफी अच्छी रही.

मोदी ने कहा, 'व्यापार और उद्योग की हमारे समय में बदलाव लाने में अहम भूमिका है. मैं इजरायल और इसके लोगों का काफी सम्मान करता हूं. मैंने 2006 में गुजरात का सीएम रहते हुए इजरायल का दौरा किया था. पिछले साल जुलाई में भी मैं इजरायल गया था. मुझे वहां इजरायल की विशेषता उद्यमिता, नवाचार और मजबूती में देखने को मिली.'

Advertisement

इससे पहले, सोमवार को ही नेतन्याहू और मोदी के बीच हैदराबाद हाउस में द्विपक्षीय वार्ता हुई. दोनों देशों के बीच 9 बड़े समझौते हुए. इस बैठक में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण, विदेश सचिव  एस. जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल भी मौजूद रहे.

दोनों देशों के बीच फिल्म निर्माण, साइबर सुरक्षा, तेल और ऊर्जा, कृषि, अंतरिक्ष के क्षेत्र में समझौते हुए. इस मौके पर पीएम मोदी ने इजरायल के पीएम का पहले भारत दौरे पर स्वागत किया. इस दौरान मोदी ने इजरायली भाषा हिब्रू में भी बेंजामिन का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि 2018 में इजरायली पीएम हमारे पहले विदेशी मेहमान हैं, ये दौरा ऐसे समय हो रहा है जिस समय हमारा देश मकर सक्रांति और लोहड़ी जैसे कई त्योहार मना रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement