Advertisement

इजराइली पीएम नेतन्याहू विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मिले

तीन मूर्ति स्मारक पर बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. तीन मूर्ति स्मारक का इजरायल से गहरा संबंध है. यही वजह है कि इसका नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया गया है.

इजराइली पीएम नेतन्याहू से मिलतीं सुषमा स्वराज इजराइली पीएम नेतन्याहू से मिलतीं सुषमा स्वराज
राहुल विश्वकर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 12:28 AM IST

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पीएम मोदी से मिलने के बाद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मुलाकात की. नेतन्याहू आज पत्नी सारा के साथ भारत पहुंचे हैं. दिल्ली में पीएम मोदी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया.

नेतन्याहू और सुषमा ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने के मकसद से भारत-इस्राइल संबंधों के विभिन्न आयामों पर चर्चा की. नेतन्याहू के मीडिया सलाहकार के एक बयान के अनुसार इस्राइली प्रधानमंत्री ने सुषमा से कहा कि केवल सरकार एवं नेताओं के स्तर पर होने वाली बैठकों में ही नहीं, बल्कि दोनों देशों के लोगों के बीच भी संबंधों को बेहतर करने के लिए काफी उत्साह है. 

Advertisement

बयान के मुताबिक नेतन्याहू ने विदेश मंत्री के साथ बैठक के दौरान कहा, ‘हम एक ऐतिहासिक दौरे पर भारत आए हैं. इस्राइल के लिए यह काफी महत्व रखता है कि एक बड़ी शक्ति (भारत) उसके साथ कई क्षेत्रों - अर्थव्यवस्था, व्यापार, सुरक्षा एवं कृषि - में करीबी संबंध विकसित करना चाहती है.’ दोनों नेताओं ने आतकंवाद से मुकाबले में भारत और इस्राइल द्वारा किए गए काम पर भी चर्चा की. 

सुषमा ने नेतन्याहू से कहा कि भारत उनकी अगवानी करने को लेकर काफी उत्साहित है. उन्होंने दोनों देशों के बीच ‘‘गर्मजोशी भरी एवं विशेष’’ दोस्ती पर जोर दिया. 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्विटर पर लिखा कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मिलीं. हमारी रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने के मकसद से हमारे द्विपक्षीय संबंधों के विभिन्न आयामों पर गर्मजोशी से भरी बातचीत हुई. 

Advertisement

पीएम मोदी के साथ नेतन्याहू सबसे पहले तीन मूर्ति चौक गए. तीन मूर्ति स्मारक पर बेंजामिन नेतन्याहू ने भारतीय सेना के जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की. तीन मूर्ति स्मारक का इजरायल से गहरा संबंध है. यही वजह है कि इसका नाम बदलकर तीन मूर्ति हाइफा चौक कर दिया गया है.

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर नेतन्याहू का स्वागत किया. पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा, 'मेरे दोस्त पीएम नेतन्याहू भारत में आपका स्वागत है. आपकी भारत यात्रा ऐतिहासिक और विशेष है. ये दोनों देशों के रिश्तों को और मजबूत करेगी.' पीएम ने अपने ट्वीट के साथ हैशटैग भी अलग अंदाज में लिखा. पीएम ने ट्वीट के साथ #ShalomNamaste यूज किया.

छह दिनों की भारत यात्रा पर आए नेतन्याहू दोनों देश के बीच रक्षा, कृषि, जल संरक्षण, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, आंतरिक सुरक्षा समेत द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे. उनकी यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है जब भारत और इस्राइल अपने राजनयिक संबंधों की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं.

भारत यात्रा के दौरान नेतन्याहू दिल्ली, आगरा, अहमदाबाद और मुम्बई जायेंगे. उनके साथ एक कारोबारी शिष्टमंडल भी भारत आया है. 16 जनवरी को प्रधानमंत्री नेतन्याहू रायसिना डायलॉग में भाग लेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement