Advertisement

ISRO में सरकारी नौकरी का मौका, 2 लाख रुपये तक मिलेगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

ISRO Recruitment 2020: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान विभाग (ISRO) ने अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (SAC) में निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. ऐसे में अब भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं.चयनित उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये तक की सैलरी मिलेगी.

Sarkari Naukri 2020 (ISRO में सरकारी नौकरी ) Sarkari Naukri 2020 (ISRO में सरकारी नौकरी )
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 10:44 AM IST

ISRO Recruitment 2020: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान विभाग (ISRO) में ने अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (SAC) में निकाली गई वैकेंसी के लिए आवेदन की तारीख को बढ़ा दिया है. ऐसे में अब भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की नई तारीख 1 मई निर्धारित की गई है. इस वैकेंसी के तहत ISRO साइंटिस्ट/इंजीनियर, टेक्निकल असिस्टेंट, टेक्नीशियन के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा.

Advertisement

10वीं पास भी कर सकते हैं आवेदन

नोटिफिकेशन के मुताबिक इन भर्तियों के लिए 10वीं पास से लेकर डिग्री होल्डर्स तक अप्लाई कर सकते हैं. क्योंकि अलग-अलग पदों पर अलग-अलग योग्यता व शर्तें रखी गई हैं. साइंटिस्ट/इंजीनियर के पद पर निकली वैकेंसी के लिए उम्मीदवार के पास इंजीनियरिंग की मास्टर डिग्री का होना आवश्यक है. टेक्निकल असिस्टेंट के लिए संबंधित विषय में डिप्लोमा होना चाहिए और टेक्नीशियन व ड्राफ्टमैन के पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही उसके पास संबंधित विषय में ITI सर्टिफिकेट का होना भी अनिवार्य है.

पदों का विवरण

> साइंटिस्ट/इंजीनियर- 21 पद

> टेक्निकल असिस्टेंट- 06 पद

> टेक्नीशियन- 25 पद

> ड्राफ्टमैन- 03 पद

सभी पदों पर अलग-अलग आयु सीमा निर्धारित की गई है. इसके तहत 18 वर्ष से लेकर 35 वर्ष तक के युवा अप्लाई कर सकते हैं. उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.

Advertisement

इस भर्ती प्रक्रिया में चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार निर्धारित वेतन दिए जाएंगे. इसमें उम्मीदवार 2,08,700 रुपये प्रति माह तक का वेतन पा सकते हैं. इस भर्ती के लिए किसी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.

भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक करें .

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement