Advertisement

गलत निकली तुर्की एयरलाइंस के विमान में बम की खबर, दिल्ली में उतारा गया था विमान

बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहे तुर्की एयरलाइंस के विमान में बम की खबर गलत निकली. दिल्ली में बम निरोधी दस्ते ने विमान की अच्छे से तलाशी ली, लेकिन कोई बम नहीं मिला.

तुर्की एयरलाइंस तुर्की एयरलाइंस
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 9:21 PM IST

बैंकॉक से इस्तांबुल जा रहे तुर्की एयरलाइंस के विमान में बम की खबर गलत निकली. दिल्ली में बम निरोधी दस्ते ने विमान की अच्छे से तलाशी ली, लेकिन कोई बम नहीं मिला.

एयरलाइंस के आधिकारिक बयान के मुताबिक, 134 यात्रियों को लेकर निकले इस विमान को दिल्ली नहीं आना था, लेकिन बम की खबर के बाद इसे यहां उतारा गया. इसके बाद यात्रियों और पायलट स्टाफ को सुरक्षित निकाला गया और विमान की जांच की गई.

Advertisement

नागरिक उड्डयन मंत्री गजपति राजू ने बताया, 'हमें कुछ भी नहीं मिला. हमसे पूछा गया था कि भारत में लैंड करने के लिए सबसे उपयुक्त जगह कौन सी है. हमने दिल्ली में लैंडिंग की सलाह दी. प्लेन दोपहर 1:46 बजे लैंड हुआ.'

गौरतलब है कि विमान में सवार चालक दल के सदस्यों को शीशे पर संदेश लिखा मिला था, जिसमें बम की खबर थी. इस संदेश के मिलने के बाद विमान के पायलट ने नागपुर एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क साधा. जिन्होंने विमान को दिल्ली एटीसी से संपर्क करने को कहा. जिसके बाद दिल्ली में विमान की इमरजेंसी लेंडिंग की गई. चेकिंग के बाद विमान में बम नहीं पाया गया, जिसके बाद यात्रियों की जान में जान आई. इस विमान में चालक दल के सदस्यों समेत 148 लोग सवार थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement