Advertisement

एक्सिस बैंक की शाखा पहुंची IT विभाग की टीम, जुटाए दस्तावेज

आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को अचानक दिल्ली के चांदनी चौक में एक्सिस बैंक की शाखा का दौरा किया. आयकर विभाग की टीम के वहां जाने से हड़कंप मच गया. आयकर अधिकारियों ने बैंक से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाए हैं. कुछ खातों के बारे में भी जानकारी ली गई है.

आयकर विभाग की टीम ने बैंक से कुछ अहम दस्तावेज भी जुटाए आयकर विभाग की टीम ने बैंक से कुछ अहम दस्तावेज भी जुटाए
परवेज़ सागर/शिवेंद्र श्रीवास्तव
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:57 PM IST

आयकर विभाग की टीम ने शुक्रवार को अचानक दिल्ली के चांदनी चौक में एक्सिस बैंक की शाखा का दौरा किया. आयकर विभाग की टीम के वहां जाने से हड़कंप मच गया. आयकर अधिकारियों ने बैंक से कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज जुटाए हैं. कुछ खातों के बारे में भी जानकारी ली गई है.

आयकर विभाग के अनुसार एक्सिस बैंक 15 खातों में अब तक काले धन के रूप में कुल 70 करोड़ रुपये जमा हुए हैं. विभाग ने खुलासा किया है कि अभी तक 44 ऐसे खाते पाए गए हैं, जो बिना केवाईसी के खोले गए थे और उनमें अभी तक सौ करोड़ रुपये जमा किए गए हैं.

Advertisement

आयकर विभाग के मुताबिक 8 नवंबर से अब तक एक्सिस बैंक की चांदनी चौक शाखा में अभी तक कुल 450 करोड़ रुपये जमा किए गए हैं.

आईटी विभाग ने इसी संबंध में शाखा का निरीक्षण किया और वहां से संबंधित दस्तावेज इकट्ठा किए. हालांकि आगे की कार्रवाई के बारे में विभाग के अधिकारियों ने कुछ नहीं बताया. आयकर विभाग की टीम के दौरे से आस-पास के बैंकों में भी खलबली मच गई थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement