Advertisement

नोटबंदी के दौरान पेट्रोल पंपों ने सफेद किया काला धन! जांच में जुटी IT

नोटबंदी के बाद लोगों के बेकार हुए कालेधन को गैरकानूनी ढंग से सफेद करने के शक में आयकर विभाग (आईटी) ने देश भर के पेट्रोल पंपों और गैस सिलेंडर वितरकों पर छापे मारने शुरू कर दिए हैं.

फर्जीवाड़ा पाए जाने पर वसूला जा रहा भारी जुर्माना फर्जीवाड़ा पाए जाने पर वसूला जा रहा भारी जुर्माना
साद बिन उमर
  • नई दिल्ली,
  • 18 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

नोटबंदी के बाद लोगों के बेकार हुए कालेधन को गैरकानूनी ढंग से सफेद करने के शक में आयकर विभाग (आईटी) ने देशभर के पेट्रोल पंपों और गैस सिलेंडर वितरकों पर छापे मारने शुरू कर दिए हैं.

कालेधन पर अंकुश के मकसद से 8 नवंबर को 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों का चलन बंद किए जाने की घोषणा के बाद भी पेट्रोल और रसोई गैस सिलेंडर खरीदने के लिए 3 दिसंबर तक इन नोटों के इस्तेमाल की इजाजत थी.

Advertisement

ऐसे में आयकर अधिकारियों को शक है कि पेट्रोल पंप मालिकों ने इस छूट का गलत फायदा उठाते हुए इसकी आड़ में लोगों के कालेधन को सफेद किया. इसी शक के बिना पर आयकर अधीनियम की धारा 133-ए के तहत विभाग पेट्रोल पंप मालिकों के कैशबुक की जांच कर रही है.

विभाग की इस कवायद का मकसद यह पता करना है कि पंप मालिकों द्वारा बैंक खाते में जमा रकम उनके ब्रिकी रिकॉर्ड से मेल खाता है या नहीं.

हालांकि कुछ आयकर अधिकारी इस कार्रवाई को छापा नहीं, बल्कि रूटीन सर्वे बता रहे हैं. आयकर अधिकारी के हवाले से छपी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सर्वे में यह बात सामने आई कि नोटबंदी के दौरान पेट्रोल पंपों ने औसत बिक्री से 15% ज्यादा रकम बैंक खाते में जमा कराई.

रिपोर्ट के मुताबिक, 6 मार्च से ही पेट्रोल पंप और रसोई गैस वितरकों के दफ्तर में ये सर्वे किए जा रहे हैं और सेल व डिपॉजिट में इस अंतर का ब्यौरा मांगा है. वहीं आयकर नोटिस पर संतोषजनक जवाब नहीं दे पाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उनसे प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत टैक्स और उस पर 49.90% का जुर्माना वसूला जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement