Advertisement

बेनामी संपत्ति मामले में तेजस्वी और राबड़ी से आयकर विभाग की पूछताछ

बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की है. लालू यादव के परिवार के खिलाफ बीजेपी नेता सुशील मोदी के खुलासे के बाद मामला दर्ज कराया गया था. इस पूरे मामले के बाद ही बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़ बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी.

लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति का आरोप लालू परिवार पर बेनामी संपत्ति का आरोप
आतिर खान/सुजीत झा
  • पटना,
  • 29 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

बेनामी संपत्ति मामले में आयकर विभाग ने बिहार की पूर्व सीएम राबड़ी देवी और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से पूछताछ की. लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती से भी इनकम टैक्स विभाग के दिल्ली से आए 2 अधिकारियों ने अलग-अलग पूछताछ की. तेजस्वी यादव से करीब 8 घंटे पूछताछ चली. इनकम टैक्स दिल्ली की जॉइंट कमिशर ऋतु कुमार शर्मा और आशुतोष कुमार ने पहले अलग अलग कमरों में इन से पूछताछ की फिर बाद में इनके चार्टर अकॉउंटेंट को भी बुलाया गया.

Advertisement

लालू यादव के परिवार के खिलाफ बीजेपी नेता सुशील मोदी के खुलासे के बाद मामला दर्ज कराया गया था. इस पूरे मामले के बाद ही बिहार में नीतीश कुमार ने आरजेडी से नाता तोड़ बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी. नीतीश कुमार लगातार भ्रष्टाचार के आरोपों में घिरे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी की सफाई मांग रहे थे लेकिन जब उन्होंने किसी तरह की सफाई नहीं दी तब नीतीश कुमार ने आरजेडी और कांग्रेस से गठबंधन तोड़कर सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था.

इसी मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव की बेटी मीसा भारती उनके पति शैलेश कुमार से भी पूछताछ की जा चुकी है. बता दें कि आयकर विभाग लालू प्रसाद और उनके परिवार द्वारा बेनामी संपत्ति मामले में दिल्ली और पटना में महंगी संपत्तियां खरीदने के लिए फर्जी कंपनियों के इस्तेमाल करने के मामले की जांच कर रहा है. इसके अलावा लालू यादव और उनके परिवार की कई संपत्तियों पर ईडी ने छापेमारी भी की थी.  

Advertisement

आयकर विभाग अटैच कर चुका है प्रॉपर्टी

गौरतलब है कि जून में आयकर विभाग ने लालू यादव के परिवार की 12 प्रॉपर्टी अटैच की थी. बेनामी संपत्ति का विवाद सामने आने पर नीतीश कुमार ने महागठबंधन तोड़कर लालू यादव की पार्टी से किनारा किया था. जिसके बाद लालू ने  बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भाजपा के साथ मिलकर षडयंत्र रचने का आरोप लगाया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement