Advertisement

रक्षा मंत्री ने खारिज किया PM पर ISIS का खतरा, बोले- वो 50 पैसे का पोस्टकार्ड ही तो था...

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ कर दिया है कि प्रधानमंत्री या उन्हें किसी से कोई खतरा नहीं है. उस धमकी भरे पोस्टकार्ड के बारे में पूछने पर पर्रिकर ने कहा, यह 50 पैसे का पोस्टकार्ड ही तो था...

मनोहर पर्रिकर मनोहर पर्रिकर
विकास वशिष्ठ
  • नई दिल्ली,
  • 22 जनवरी 2016,
  • अपडेटेड 10:11 AM IST

रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि उन्हें या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को किसी से कोई खतरा नहीं है. उन्होंने उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया, जिनमें कहा गया था कि मोदी आतंकी संगठन आईएसआईएस के निशाने पर हैं. खुफिया एजेंसियों ने यह अलर्ट जारी किया था.

पिछले सप्ताह मिला था पोस्टकार्ड
पिछले सप्ताह गोवा सचिवालय को एक अज्ञात पोस्टकार्ड मिला था. इसमें प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री पर्रिकर की हत्या की धमकी देने की बात सामने आई थी. इसके बारे में दावा किया गया था कि यह पोस्टकार्ड आतंकी संगठन आईएसआईएस ने भेजा था. इसकी जांच भी की जा रही है.

Advertisement

इस पोस्टकार्ड पर यह बोले पर्रिकर
इस पोस्टकार्ड के बारे में पूछे जाने पर पर्रिकर ने कहा, यह धमकी 50 पैसे के पोस्टकार्ड पर जारी की गई. गोवा पुलिस ने राज्य के सभी थानों को यह पत्र भेजा है और इस मामले को आतंकवाद निरोधक दस्ते को सौंपा है. पोस्टकार्ड गुमनाम है.

खुफिया जानकारी पर हाई अलर्ट
आईबी ने अलर्ट जारी किया था कि दिल्ली, मुंबई और कोलकाता आईएसआईएस के निशाने पर हैं. इसके बाद सुरक्षाबलों को हाई अलर्ट कर दिया गया है. गणतंत्र दिवस के मद्देनजर चौकसी बढ़ा दी गई है. इस बार गणतंत्र दिवस परेड में फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद मुख्य अतिथि होंगे. उनके साथ राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी और पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई बड़ी हस्तियां इंडिया गेट पर मौजूद रहेंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement