Advertisement

पायलट ने कहा- 'बीवी ने अगर छोड़ा तो प्लेन क्रैश कर दूंगा'

एक अज्ञात इतालवी पायलट ने बीवी के छोड़ने की बात पर विमान को क्रैश करने की धमकी दी थी. फिलहाल पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है और उसका दिमागी इलाज चल रहा है.

पत्नी ने फोन कर पुलिस को दी जानकारी पत्नी ने फोन कर पुलिस को दी जानकारी
प्रियंका झा
  • रोम,
  • 08 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 11:58 AM IST

इटली के पायलट ने बीवी के छोड़े जाने पर 200 पैसेंजर वाले विमान को क्रैश करने की धमकी दे डाली. यह विमान रोम से जापान जा रहा था. हालांकि पुलिस की मदद से पायलट को विमान उड़ाने से पहले ही उतार दिया गया. लोकल मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पायलट को सस्पेंड कर दिया गया है और उसका दिमागी इलाज चल रहा है.

Advertisement

असल में यह मामला जनवरी का है. जब एक अज्ञात इतालवी पायलट की बीवी ने उसे छोड़ने की बात कही तो उसने शुरुआत में सुसाइड की धमकी दी. लेकिन बीवी फिर भी पायलट को छोड़ने की बात पर अड़ी रही. इसके बाद पायलट ने बीवी को धमकी दी कि वह जिस विमान को उड़ाने जा रहा है उसे क्रैश कर देगा. इस प्लेन में उस समय 200 लोग थे. इसके बाद पायलट की पत्नी ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने फ्लाइट उड़ने से कुछ देर पहले ही पायलट को प्लेन से उतार लिया.

इतालवी पायलट यूनियन ANPAC के मुताबिक तीन साल पहले भी ऐसा ही हादसा हुआ था. जब एक पायलट की बीवी की शिकायत पर उसे सस्पेंड कर दिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement