Advertisement

फुटबॉल: 60 साल में पहली बार विश्व कप में नहीं दिखेगा इटली

चार बार फीफा विश्व कप खिताब जीतने वाली इटली 2018 में रूस की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में नहीं दिखेगी. 1958 के बाद से अब तक 60 साल में ऐसा पहली बार होगा जब इटली फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेगी.

1958 के बाद 60 साल में पहली बार विश्व कप नहीं खेल पाएगा चार बार का चैम्पियन इटली 1958 के बाद 60 साल में पहली बार विश्व कप नहीं खेल पाएगा चार बार का चैम्पियन इटली
आशुतोष कुमार मौर्य
  • मिलान,
  • 14 नवंबर 2017,
  • अपडेटेड 7:37 AM IST

चार बार फीफा विश्व कप खिताब जीतने वाली इटली 2018 में रूस की मेजबानी में होने वाले विश्व कप में नहीं दिखेगी. 1958 के बाद से अब तक 60 साल में ऐसा पहली बार होगा जब इटली फीफा विश्व कप में हिस्सा नहीं ले सकेगी.

फीफा विश्व कप क्वालिफायर प्लेऑफ मुकाबले में स्वीडन के हाथों 0-1 के एग्रीगेट अंतर से हारने के बाद इटली फीफा विश्व कप-2018 के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई. सोमवार को मिलान के अपने घरेलू मैदान सैन सिरो में स्वीडन के साथ हुए मैच में इटली एक भी गोल नहीं कर सकी और मैच गोलरहित ड्रॉ रहा.

Advertisement

पहले चरण के मैच में स्वीडन ने 1-0 से जीत हासिल की थी.

क्वालिफाइंग मैच में स्वीडन की रक्षापंक्ति बेहद मजबूत रही, जिसे इटली की टीम एकबार भी नहीं भेद सकी. इतना ही नहीं स्वीडन के गोलकीपर रॉबिन ऑल्सेन को पूरे मैच के दौरान सिर्फ एक सीधे हमले का सामना करना पड़ा. पूरे मैच के दौरान इटली बिल्कुल आक्रामक नजर नहीं आई और पूरे स्टेडियम में जैसे सन्नाटा पसरा रहा.

इटली ने आखिरी बार 2006 में विश्व कप खिताब पर कब्जा जमाया था. हालांकि उसके बाद अगले दो विश्व कप में इटली ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी.

विश्व कप के लिए क्वालिफाई न कर सकने से हताश इटली के स्टार गोलकीपर जानलुइजी बुफॉन ने मैच समाप्त होने के तुरंत बाद अंतर्राष्ट्रीय फुटबाल से संन्यास की घोषणा कर दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement