Advertisement

इटली के लिए विनाशक बना कोरोना वायरस, एक दिन के अंदर 49 लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना का कहर जारी है. चीन के वुहान से शुरू हुआ यह संक्रमण 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. दुनिया भर में करीब एक लाख लोग कोरोना की चपेट में हैं. वहीं, अब तक 3300 लोगों की मौत हो चुकी है. इटली में इस संक्रमण से एक दिन में 49 लोगों की मौत हो गई.

इटली में कोराना वायरस का कहर (Photo- PTI) इटली में कोराना वायरस का कहर (Photo- PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2020,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

  • कोरोना वायरस से इटली में अब तक 197 लोगों की मौत
  • संक्रमण से एक दिन में सबसे ज्यादा 49 लोगों की मौत

दुनिया भर में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. चीन के वुहान से शुरू हुआ ये संक्रमण अब तक 90 से ज्यादा देशों में फैल चुका है. वहीं, इटली में कोरोना वायरस से शुक्रवार को 49 और लोगों की मौत हो गई. यह एक दिन में कोरोना से मरने वालों की सबसे ज्यादा संख्या है. इटली में पिछले दो हफ्ते में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 197 हो गई है.

Advertisement

कोरोना से अब तक सबसे ज्यादा मौत चीन में हुई है. उसके बाद दूसरे स्थान पर इटली है. इटली में इस संक्रमण के अब तक कुल 4,636 मामले सामने आ चुके हैं, जो चीन, दक्षिण कोरिया और ईरान के बाद सबसे अधिक है.

इटली सरकार की इस पर भी निगरानी है कि क्या कोरोना का फैलाव उत्तर से हुआ है, जहां संक्रमण फैलने के पहले 10 दिनों के दौरान काफी लोग संक्रमित पाए गए थे. अब इटली के 22 स्थानों पर इस संक्रमण से लोग पीड़ित हो गए हैं.

कोरोना की चपेट में एक लाख लोग

इटली के लाजियो में शुक्रवार को कोरोना से एक और मौत की खरब आई थी, जो रोम और उसके बाहरी इराके में शामिल है. हालांकि, दक्षिण में कोरोना से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है. बीते बुधवार को बारी शहर के आसपास पुगलिया के दक्षिणपूर्वी क्षेत्र में पहली और एक मात्र संक्रमण की पुष्टि हुई.

Advertisement

बता दें कि दुनिया भर में करीब एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में हैं, जबकि अब तक करीब 3300 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, ब्रिटेन में भी इस संक्रमण से पहली मौत की पुष्टि हो चुकी है. अमेरिका में 14 लोगों की मौत हुई है. कोरोना से मुकाबला करने के लिए अमेरिका ने 6.3 बिलियन डालर का फंड जारी किया गया है.

चीन के बाद इटली और ईरान सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित है. इसके अलावा दक्षिण कोरिया में भी संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. भारत में कोरोना से अब तक 31 लोग संक्रमित हो चुके हैं.

ये भी पढ़ें- Yes Bank: राणा कपूर के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी, मनी लॉन्ड्रिंग के तहत केस दर्ज

ये भी पढ़ें- काबुल में शिया बने IS आतंकियों का निशाना, फायरिंग में 32 लोगों की मौत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement