Advertisement

यहां निकली Sub- Inspector के लिए भर्तियां, जल्द करें एप्लाई

एक अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यहां करें जल्द आवेदन.

ITBP Recruitment 2017 ITBP Recruitment 2017
वंदना भारती
  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 12:11 PM IST

Indo Tibetian Border Police Force ने Sub- Inspector (Overseer) पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. सभी उम्मीदवारों से निवेदन है की इस सरकारी नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले रोजगार संबंधी सभी आवश्यक जानकारियां पढ़ लें उसके बाद ही आवेदन करें. 

संस्थान का नाम

Indo Tibetian Border Police Force

Deputy Manager के लिए यहां निकली वैकेंसी, कमाएं 42,000 महीना

Advertisement

पद का नाम

Sub- Inspector (Overseer)

कुल पद की संख्या

21

योग्यता

किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज और यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हो. साथ ही सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया हो.

सिर्फ 1 पद पर यहां निकली Deputy Director के लिए वैकेंसी, कमाएं लाखों

चयन प्रक्रिया

फिजिकल टेस्ट और लिखित परीक्षा के आधार पर चयन होगा.

अंतिम तिथि

22 सितंबर 2017

उम्र

उम्मीदवार की उम्र 20 साल से 25 वर्ष तक हो.

ISRO में निकली 10वीं पास के लिए वैकेंसी, करें आवेदन

ऐसे करें आवेदन

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ऑफि‍शियल वेबसाइट itbpolice.nic.in पर जा सकते हैं. आवेदन से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी आपको यहां पर मिल जाएंगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement