Advertisement

यूपीः आईटीआई छात्र की गोली मारकर हत्या

यूपी के मैनपुरी जिले में एक आईटीआई छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है.

पुलिस मामले की छानबीन कर रही है पुलिस मामले की छानबीन कर रही है
परवेज़ सागर/BHASHA
  • मैनपुरी,
  • 14 अप्रैल 2016,
  • अपडेटेड 6:48 PM IST

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक आईटीआई छात्र की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या की कोई ठोस वजह अभी तक सामने नहीं आई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

हत्या की यह वारदात मैनपुरी के थाना घिरोर इलाके की है. जहां नगला बाग निवासी आईटीआई के 22 वर्षीय छात्र की लाश खेतों के पास मौजूद एक गड्ढे से पड़ी हुई थी. इस बात की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.

Advertisement

पुलिस ने जांच पड़ताल के दौरान पाया कि छात्र की गोली मारकर हत्या की गई थी. हत्या का आरोप गांव के ही रहने वाले रामरतन और शैलेन्द्र सहित तीन लोगों पर लगा है. पुलिस के मुताबिक मामले में प्रथम दृष्टया प्रेम प्रसंग की बात सामने आ रही है.

पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए फोरेंसिक टीम की मदद भी ली जा रही है. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है. मृतक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement