Advertisement

XXX की शूटिंग खत्म, हॉलीवुड एक्ट्रेस नीना डोब्रेव ने दीपिका के साथ शेयर की एक 'sad selfie'

हॉलीवुड फिल्म 'ट्रीपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की शूटिंग खत्म हो गई है. हाल ही में एक्ट्रेस नीना डोब्रेव ने फिल्म में अपनी को-एक्टर और बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ उदास सेल्फी शेयर की है.

नीना डोब्रेव और दीपिका पादुकोण नीना डोब्रेव और दीपिका पादुकोण
स्वाति गुप्ता
  • टोरंटो,
  • 16 मई 2016,
  • अपडेटेड 3:51 PM IST

हॉलीवुड एक्ट्रेस नीना डोब्रेव ने अपनी 'ट्रीपल एक्स: द रिटर्न ऑफ जेंडर केज' की को-एक्टर और बॉलीवुड अदाकारा दीपिका पादुकोण के साथ सेल्फी शेयर की है जिसमें ये दोनों काफी उदास नजर आ रही हैं. यह सेल्फी उन्होंने फिल्म के आखिरी दिन के शूट के दौरान ली थी.

27 साल एक्ट्रेस नीना ने इंस्टाग्राम पर अपने फैन्स के साथ तस्वीर शेयर की और लिखा कि वह फिल्म के सेट पर कई खूबसूरत लोगों से मिलकर काफी खुश हैं. उन्होंने लिखा, आखिरी दिन.. .इस उत्साहित सफर के खत्म होने से दुखी हूं.

Advertisement

अपने नए ट्रिपल एक्स के परिवार को छोड़ना काफी दुखी करना वाला है. एक और चैप्टर का खत्म. सेट पर मौजूद रहे सभी अद्भुत और मेहनती लोगों को मैं याद करूंगी, हरेक इंसान से मिलकर काफी अच्छा लगा. उम्मीद है इसका भी सीक्वल बनेगा.

एक्टर विन डीजल की इस फिल्म में नीना 'बेकी' की भूमिका निभा रही हैं, वहीं दीपिका 'सेरेना अंगर' का किरदार निभाती नजर आएंगी. ट्रिपल एक्स में माइकल बीसपिंग, टोनी जा, सैमुअल एल जैक्सन और रूबी रोज भी हैं. फिल्म का निर्देशन डी जे करसो ने किया है. 2017 में रिलीज होने को तैयार यह फिल्म ट्रिपल एक्स सीरीज की तीसरी फिल्म है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement