Advertisement

सचिन पर बन रही डॉक्युमेंट्री की शूटिंग हुई पूरी

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन रही है और इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है. जानें क्या-क्या है इसमें.

सचिन तेंदुलकर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन रही है सचिन तेंदुलकर पर एक डॉक्यूमेंट्री फिल्म बन रही है
वन्‍दना यादव/नरेंद्र सैनी
  • नई दिल्ली,
  • 13 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 1:17 PM IST

तीस महीने और पांच देश. यह किसी के लिए भी एक लंबा सफर है. शूटिंग का आखिरी दिन दादर के शिवाजी पार्क में था. यह कहना है कि 200 नॉट आउट के प्रोड्यूसर रवि भागचंदका का. यहां बात हो रही है सचिन पर बन रही डॉक्यूमेंट्री की. जैसे ही शूटिंग के लिए सचिन शिवाजी पार्क में गए तो सचिन तेंदुलकर सबसे पहले मंदिर गए जैसा वे आचरेकर सर के पास जाने से पहले गए थे. उन्होंने नलके का पानी पिया और ऐसा करना उन्हें ताकत देता है.

Advertisement

सचिन ने इसमें यह भी बताया है कि किस तरह उनके भाई ने जब उन्हें सोसायटी में बल्लेबाजी करते देखा तो वे उन्हें शिवाजी पार्क लेकर गए. लंदन के पुरस्कार विजेता डायरेक्टर जेम्स अर्सकाइन कहते हैं, 'इसमें सचिन की पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े ऐसे पहलू देखने को मिलेंगे, जिन्हें पहले कभी नहीं देखा गया.' हालांकि अभी डॉक्यूमेंट्री का टाइटल फाइनल नहीं किया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement