Advertisement

पाक स्पिनर सईद अजमल ने संन्यास की अटकलों को नकारा

पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने संन्यास की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह अपने भविष्य के बारे में चयनकर्ताओं से चर्चा करेंगे.

सईद अजमल (फाइल फोटो) सईद अजमल (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • कराची,
  • 04 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 1:56 PM IST

पाकिस्तान के ऑफ स्पिन गेंदबाज सईद अजमल ने संन्यास की खबरों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि वह अपने भविष्य के बारे में चयनकर्ताओं से चर्चा करेंगे.

गेंदबाजी करने पर लगी है रोक
पिछले साल सितम्बर में इस 38 वर्षीय क्रिकेट खिलाड़ी को संदिग्ध गेंदबाजी के चलते अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बॉलिंग करने से रोक दिया गया था. अजमल ने कहा, 'मैं इस तरह से संन्यास नहीं लेना चाहता क्योंकि मैंने अपने बलबूते पर पाकिस्तान को मैच जिताने में काफी योगदान दिया है. मैं सम्मान और गर्व के साथ संन्यास लेना चाहता हूं. मैं निश्चित तौर पर चयनकर्ताओं के साथ बैठकर अपने भविष्य के बारे में बात करुंगा.'

Advertisement

कुछ समय में हासिल कर लूंगा लय
अजमल ने कहा कि उन्हें अपनी गेंदबाजी की लय में वापस आने के लिए कुछ समय की जरूरत है उनका मानना है कि वह अभी भी क्रिकेट के छोटे प्रारूपों में प्रभावशाली हो सकते हैं और आगामी टूर्नामेंट में वह इस बात साबित कर देंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement