Advertisement

मीडिया से बातचीत में यूलिया ने कहा, सलमान बस दोस्त हैं

सलमान खान के साथ अफेयर के कारण चर्चा में रहने वाली यूलिया वंतूर ने पहली बार भारतीय मीडिया से मुलाकात की और कई सवालों के जवाब दिए. पेश हैं उनसे बातचीत के मुख्य अंश:

यूलिया वंतूर यूलिया वंतूर
आरजे आलोक
  • मुंबई,
  • 03 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 8:33 PM IST

सलमान खान के साथ अफेयर के कारण चर्चा में रहने वाली यूलिया वंतूर ने पहली बार भारतीय मीडिया से मुलाकात की और कई सवालों के जवाब दिए. पेश हैं उनसे बातचीत के मुख्य अंश:

1.पहली बार आप इंडियन मीडिया से मिल रही हैं, सलमान ने कोई एडवाइस दी ?
हां, सलमान ने कहा था की आप जैसे हो बस वैसे ही रहना, 'बी योरसेल्फ'. जब भी आप किसी से मिलते हैं आपको अपने जैसा ही रहना चाहिए. आपको ईमानदार होना चाहिए.

Advertisement

2. बॉलीवुड की कौन सी खबरें आपको पसंद हैं, और कौन सी नापसंद ?
मुझे बॉलीवुड काफी पसंद है. मुझे हिमेश का बनाया हुआ गाना 'तेरी मेरी' सबसे बेस्ट सॉन्ग लगता है.

3. आपने कभी सलमान खान के लिए कोई गाना गाया है ?
हां, हमने ऐसे ही शुरुआत की थी. उसी की वजह से मैं अभी भी गा रही हूं. मैंने उनको 'तेरी मेरी' वाला गाना रोमानियन भाषा में सुनाया था, फिर उन्होंने हिमेश को वो गाना सुनाया, और हिमेश ने उसे हिंदी में बनाया. हिमेश ने मेरी पहली बार आवाज फोन पर ही सुनी थी.

4. सलमान एक फ्रेंड हैं या लवर?
सलमान एक बहुत ही अच्छे दोस्त हैं, और वो उनके करीबी लोगों के भी सबसे अच्छे दोस्त हैं.

5. क्या आप भविष्य में सलमान के साथ गाएंगी ?
इसके बारे में मुझे नहीं पता. मैं गाने के लिए कभी नहीं तैयार थी. हिमेश जी ने मुझे बुलाया और मैंने गा दिया. सबकुछ सरप्राइज जैसा था. सबकुछ बहुत तेज हो रहा है. मैं एन्जॉय कर रही हूं. फ्लो के साथ जा रही हूं.

Advertisement

6. आप हिंदी सीख रही हैं ?
मैं धीरे-धीरे सीख रही हूं. अगली बार मैं जब प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए आऊंगी तो पूरी तरह हिंदी में बात करुंगी.

7. सलमान खान के साथ शादी की खबरें कितनी सही हैं ?
जैसा मैंने कहा हम बहुत अच्छे दोस्त हैं. उससे ज्यादा क्या कहूं. हम दोनों एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं. सलमान की वजह से मैं भारत आई. भारत आने की मेरी बहुत तमन्ना थी. यहां की ऊर्जा बहुत ही अच्छी है. मुझे यहां की संस्कृति बहुत पसंद है. यहां के लोग बहुत अच्छे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement