Advertisement

भारत आने के न्योते पर इवांका ने किया मोदी का शुक्रिया, उमर ने की तारीफ

पीएम मोदी के न्योते का शुक्रिया करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी का हमें भारत बुलाने के लिए धन्यवाद, हमारे साथ यूएस डेलिगेशन ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेंगे.

इवांका ने किया मोदी का शुक्रिया इवांका ने किया मोदी का शुक्रिया
मोहित ग्रोवर
  • वाशिंगटन/नई दिल्ली,
  • 27 जून 2017,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से व्हाइट हाउस में मुलाकात की. इस दौरान आतंकवाद के अलावा कई मुद्दों पर बात हुई. मोदी ने शानदार मेहमाननवाजी के लिए डोनाल्ड ट्रंप का शुक्रिया किया. तो वहीं उन्होंने ट्रंप को परिवार समेत भारत आने का न्योता भी दिया. जिसे कबूल कर लिया गया है.

इवांका ने किया शुक्रिया
पीएम मोदी के न्योते का शुक्रिया करते हुए डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी का हमें भारत बुलाने के लिए धन्यवाद, हमारे साथ यूएस डेलिगेशन ग्लोबल आंत्रप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेंगे.

Advertisement

उमर ने की तारीफ
इवांका के इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने लिखा कि पीएम मोदी के द्वारा बिल्कुल सही कदम है. इवांका पहली बेटी हैं जिन्हें व्हाइट हाउस में भी बराबर शक्तियां मिली हुई हैं. और ट्रंप की कमजोरी उनका परिवार ही है.

कश्मीर की शॉल, चाय-पत्ती
आपको बता दें कि पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया के लिए कुछ खास तोहफे भी ले गए थे. मोदी ने मेलानिया को जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हाथ से बनी शॉल भेंट की, वहीं कांगड़ा वैली के कारीगरों द्वारा बनाया गया सिल्वर ब्रेसलेट भी तोहफे में दिया. मोदी ने इसके साथ ही चायपत्ती और शहद भी तोहफे में दिया.

ट्रंप से कम चर्चित नहीं हैं बेटी इवांका, जानें इनकी शख्सियत

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement