Advertisement

₹6 हजार में यहां मिलेगा डुअल कैमरा, फिंगरप्रिंट स्कैनर, 2GB रैम और बेहतरीन डिस्प्ले

चीनी ब्रांड iVoomi 10 जनवरी को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये स्मार्टफोन iVoomi i1 और i1S होंगे. खास बात ये है कि पिछले बार की तरह इस बार भी कंपनी कम बजट में आकर्षक फीचर्स मुहैया करा रही है. ग्राहकों को इन स्मार्टफोन्स में आजकल के ट्रेंड के हिसाब से 18:9 डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप बजट में मिलेगा. 

iVoomi i1 iVoomi i1
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 08 जनवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:50 PM IST

चीनी ब्रांड iVoomi 10 जनवरी को भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. ये स्मार्टफोन iVoomi i1 और i1S होंगे. खास बात ये है कि पिछले बार की तरह इस बार भी कंपनी कम बजट में आकर्षक फीचर्स मुहैया करा रही है. ग्राहकों को इन स्मार्टफोन्स में आजकल के ट्रेंड के हिसाब से 18:9 डिस्प्ले और डुअल कैमरा सेटअप बजट में मिलेगा.  

Advertisement

आधिकारिक लॉन्चिंग से पहले फ्लिपकार्ट ने iVoomi i1 और i1S दोनों ही स्मार्टफोन्स को अपने पोर्टल पर लिस्ट किया है. इन दोनों स्मार्टफोन्स की कीमत क्रमश: 5,999 रुपये और 6,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इन्हें 10 जनवरी से फ्लिपकार्ट से एक्सक्लूसिव तौर पर खरीद पाएंगे. ग्राहकों को ये दोनों स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन- जेट ब्लैक और प्लैटिनम गोल्ड में उपलब्ध होगा.

जैसा कि पहले ही बताया गया iVoomi i1 और i1S offers में 18:9 डिस्प्ले दिया गया है जो कि इस कीमत में आमतौर पर नहीं मिलता. दोनों ही स्मार्टफोन में 5.45-इंच HD+ डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही दोनों में MediaTek MT6737M चिपसेट मौजूद है. दोनों स्मार्टफोन्स में अंतर रैम को लेकर है.

i1 में 2GB रैम और 16GB स्टोरेज दिया गया है, वहीं i1S में 3GB रैम और 32GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. दोनों के इंटरनल स्टोरेज को कार्ड की मदद से 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. कैमरे के सेक्शन की बात करें तो दोनों स्मार्टफोन के रियर में 13 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल के दो कैमरे मौजूद हैं. वहीं इनके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है.

Advertisement

साथ ही रियर में दोनों कैमरों के नीचे फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है. आउट ऑफ द बॉक्स ये स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 7.0 नूगट पर चलेंगे और इनकी बैटरी 3000mAh की है. कनेक्टिविटी के लिहाज से दोनों स्मार्टफोन्स में 4G LTE, VoLTE, Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth, GPS और माइक्रो USB पोर्ट मौजूद है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement