Advertisement

इंग्लैंड जाएगा क्रिकेटर महजूर, NOC के लिए महबूबा ने लिखी चिट्ठी

पहले जेकेसीए ने महजूर को एनओसी देने से मना कर दिया था. उसने क्रिकेटर को नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रेसिडेंट डॉ. फारुक अब्दुला से एनओसी लेने की नसीहत भी दी थी. इसके बाद 'इंडिया टुडे' ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने इस मामले को संज्ञान में लिया.

क्रिकेटर महजूर अली सोफी क्रिकेटर महजूर अली सोफी
अंजलि कर्मकार
  • जम्मू,
  • 08 मई 2016,
  • अपडेटेड 1:22 PM IST

जम्मू-कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने कश्मीरी क्रिकेटर महजूर अली सोफी को इंग्लैंड जाने की इजाजत दे दी है. महबूबा ने इस बारे में जम्मू-कश्मीर क्रिकेट एसोसिएशन (जेकेसीए) को एनओसी सर्टिफिकेट जारी करने को कहा है, ताकि कश्मीरी फास्ट बॉलर महजूर इंग्लैंड जाकर काउंटी क्रिकेट खेल सके.

जेकेसीए ने एनओसी देने से किया था इनकार
बता दें, पहले जेकेसीए ने महजूर को एनओसी देने से मना कर दिया था. उसने क्रिकेटर को नेशनल कॉन्फ्रेंस प्रेसिडेंट डॉ. फारुक अब्दुला से एनओसी लेने की नसीहत भी दी थी. इसके बाद 'इंडिया टुडे' ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद महबूबा मुफ्ती ने इस मामले को संज्ञान में लिया.

Advertisement

अब मिल सकेगा वीजा
इस बारे में क्रिकेटर ने बताया, 'महबूबाजी ने मुझे बुलाया और एक चिट्ठी दी. उन्होंने जेकेसीए को एनओसी सर्टिफिकेट जारी करने को कहा है. इसके बाद मुझे इंग्लैंड का वीजा मिल सकेगा और मैं वहां काउंटी क्रिकेट खेल सकूंगा.'

 

रणजी में कर चुके हैं राज्य का प्रतिनिधित्व
रणजी ट्रॉफी में राज्य का प्रतिनिधित्व कर चुके सोफी को ईस्टन टाइगर्स क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष ने विदेशी एमेच्योर खिलाड़ी के तौर पर 2016 इंग्लिश सीजन में खेलने के लिए आमंत्रित किया है, जो 8 मई से 4 सितंबर तक चलेगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement